BMW X3 M Sport Shadow Edition launch in India: जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी नई लेटेस्ट बीएमडब्ल्यू x3 को एक नए शैडो एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।
शैडो एडिशन को खास तौर पर इसके टॉप मॉडल के डीजल वेरिएंट पर आधारित कर तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 74.90 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू x3 डीजल एम स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत से इस वेरिएंट की कीमत 2.40 लाख रुपए अधिक प्रीमियम है। आगे नई बीएमडब्ल्यू x3 शैडो एडिशन के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
BMW X3 M Sport Shadow Edition
बीएमडब्ल्यू x3 की नई शैडो एडिशन में कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इसके बाहर हिस्से को अब एक नए काले रंग के तत्व के साथ पेश किया गया है, जिसमें की बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल के साथ ग्लौसी ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके अलावा पूर्ण ग्लासी ब्लैक विडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और पीछे की तरफ टेलपाइप्स भी दिया गया है। बीएमडब्ल्यू x3 शैडो एडिशन को ब्लू एक्सेप्ट के साथ बीएमडब्ल्यू की लेटेस्ट लेजर हेडलाइट तकनीकी के साथ संचालित किया गया है।
इसके अलावा शैडो एडिशन में 19 इंच के एम स्पोर्ट एलॉय व्हील्स की पेशकश की गई है, जिससे कि अब और अधिक स्पोर्टी बनाने के लिए ध्यान दिया गया है। खास तौर पर बीएमडब्ल्यू x3 शैडो एडिशन को दो रंग विकल्प के साथ उपलब्ध करवाया गया है। ब्रुकलिन ग्रे और कार्बन ब्लैक शामिल है।
इसके अलावा बीएमडब्ल्यू x3 स्पॉट शैडो एडिशन नॉर्मल संस्करण की तुलना में समान है।
Cabin And Features
अंदर की तरफ केबिन को भी अब ब्लैक थीम के साथ संचालित किया गया है। इसमें अब ऑल ब्लैक लेदर वर्नास्का अपहोल्स्ट्री की पेशकश की गई है जो की कंट्रास्ट ब्लू स्टिचिंग के साथ और अधिक प्रीमियम लगती है। इसकी सीटों को अब और ज्यादा आरामदायक बनाया गया है, जो की लंबी यात्रा में थकावट का एहसास नहीं होने देती है। इसके अलावा इसके केबिन में और कोई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है।
Tata Altroz Racer Edition: प्रीमियम सुविधाएं से भरपूर ओर लेटेस्ट तकनीकी के साथ दमदार परफॉर्मेंस –
सुविधाओं की बात करें तो बीएमडब्ल्यू x3 एम स्पोर्ट वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा भी इसमें हेड अप डिस्प्ले, तीन जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए AC कंट्रोल्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एंबिएंट लाइटिंग, 16 स्पीकर हरमन गार्डन साउंड सिस्टम और पीछे की तरफ ब्लाइंड्स दिए गए हैं।
Safety features
सुरक्षा सुविधा में इसे स्टैंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रेयर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और आइसोफिक्स्ड चाइल्ड सेट एंकर के साथ डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल की पेशकश की गई है।
Honda Elevate खरीदने का सही समय, बड़ी ऑफर के साथ कम हुई इतनी कीमत, नई लिस्ट हुई जारी
इंजन और परफॉर्मेंस
बोनट के नीचे बीएमडब्ल्यू x3 स्पॉट शैडो एडिशन को इसके नॉर्मल वेरिएंट के समान ही इंजन विकल्प दिया गया है। इसमें 2.4 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है जो की 190 बीएचपी और 400nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प आठ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है, जो की काफी हद तक आपको खराब रास्ते में मदद करता है।
बीएमडब्ल्यू x3 डीजल इंजन विकल्प के साथ मात्र 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसका टॉप स्पीड 213 किलोमीटर प्रति घंटे का है।