BMW 3 Series 2025 LWD: जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नई पॉपुलर सेडान 3 सीरीज को लोंग व्हील संस्करण को साथ पेश कर दिया है। नई लांच की गई अपडेटेड बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लोग व्हील LWB में आपको कई नए प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। नई जनरेशन बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज पुराने संस्करण का तुलना में 2 लाख रुपए अब और अधिक प्रीमियम हो गई है। आगे बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2025 LWB के बारे में सारी जानकारी दी गई है।
दमदार परफॉर्मेंस वाली इंजन
बोनट के नीचे नई अपडेटेड बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2025 LWB में आपको 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है, जो की 258 Bhp और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है और केवल 6.02 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ देती है। इसके अलावा अगर आप डीजल संस्करण की तरफ जाना चाहते हैं तो भी बीएमडब्ल्यू इस साल के अंदर तक इस डीजल संस्करण का साथ लॉन्च करने जा रही है।
प्रीमियम फीचर्स ओर सुविधाएं
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लब 2025 में आपको नया डिजाइन किया गया AC वेंट्स के साथ पेश किया गया है, जबकि इसका डैशबोर्ड लेआउट पुराने जेनरेशन का समान ही रखा गया है फीचर्स में से 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 14.9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी दिया गया है। इसके अलावा भी इस प्रीमियम गाड़ी में आपको 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 16 स्पीकर हरमन कार्टन साउंड सिस्टम, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, खास पीछे की यात्रियों के लिए AC चार्जिंग सॉकेट के साथ AC कंट्रोल्स और आगे की तरफ हवादार सीट के साथ मेमोरी सेट फंक्शन और मसाज फंक्शन मिलता है।
नए अवतार के साथ लॉन्च होगी New Tata Altroz Facelift, नई तकनीकी के साथ पॉवर फुल इंजन –
BMW 3 Series 2025 LWB नई सुरक्षा तकनीकी
सुरक्षा सुविधा में इसे हाई लेवल ADAD तकनीकी के साथ 6 एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ऑटोमेटिक पार्किंग ब्रेक के साथ एसिस्ट मिलता है।
New Nissan Magnite CNG संस्करण के साथ हुई लॉन्च, कमाल की माइलेज के साथ नई फीचर्स –
नया प्रीमियम डिजाइन
नई जनरेशन 2025 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज LWB में आपको कोई भी बाहरी परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है। यह अपने पुराने जेनरेशन डिजाइन लैंग्वेज के साथ आगे भी संचालित रहने वाली है। इसमें सामने की तरफ एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट यूनिट के साथ क्रोम फिनिश और बीएमडब्ल्यू के चली आ रही सिग्नेचर किडनी ग्रिल के साथ ग्लास ब्लैक फिनिश मिलता है।