BIS Care App: धनतेरस से पहले सावधान! फोन से ऐसे पहचानें असली खरा सोना

BIS Care App: आज के समय में लोग सोने और चांदी की खरीदने करते रहते है, तो वही  धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इस मौके पर ज्यादातर लोग ज्वैलरी या सोने के सिक्के खरीदते हैं। लेकिन त्योहारों के इस सीजन में नकली या मिलावटी गोल्ड ज्वैलरी का खतरा भी बढ़ जाता है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि कई बार चमकदार दिखने वाले गहने असली नहीं होते। ऐसे में अब चिंता की जरूरत नहीं, क्योंकि अब आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे गोल्ड की शुद्धता जांच सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Swiggy Instamart Dark Store: सिर्फ इतने निवेश चालू करें, हर महीने होगी ₹4 लाख कमाई!

BIS Care ऐप से करें गोल्ड की जांच

भारत सरकार ने ग्राहकों के लिए ऐसे कई जरुरी निमय बनाए है, जिससे लोगों की गाढ़ी कमाई बेकार में मत जाए। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए एक BIS Care App खास मोबाइल ऐप बनाया है इस ऐप के जरिए आप किसी भी सोने के गहने की हॉलमार्किंग और शुद्धता को आसानी से जांच सकते हैं। गोल्ड की जांच करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में BIS Care App डाउनलोड करें (यह ऐप Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है)।
  • ऐप खोलकर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब अपनी ज्वैलरी पर 6 अंकों का HUID नंबर (Hallmark Unique Identification Number) खोजें।
  • उस नंबर को ऐप में डालें और ‘वेरिफाई’ पर क्लिक करें।
  • कुछ ही सेकेंड में स्क्रीन पर आपके गहने की पूरी डिटेल आ जाएगी — जैसे करेक्ट हॉलमार्क, कैरेट (22K, 24K आदि) और पंजीकृत ज्वैलर की जानकारी।
  • इस तरह बिना किसी ज्वैलर या लैब में जाए, आप अपने सोने की असलियत खुद जान सकते हैं।

क्या होता है हॉलमार्क?

हॉलमार्क (Hallmark) असली और शुद्ध सोने की पहचान की आधिकारिक मुहर होती है। इसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जारी करता है, जो यह प्रमाणित करता है कि गहना या धातु तय मानकों के अनुसार शुद्ध है। हॉलमार्क का निशान देखकर आप भरोसे के साथ खरीदारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-EPFO दे रहा है ₹21,000 जीतने का मौका, बस बनाएं एक कमाल की टैगलाइन!

यह निशान आम तौर पर गहने के किसी हिस्से पर बारीकी से अंकित होता है। हॉलमार्क में आमतौर पर तीन चीजें लिखी होती हैं, जिसके बारे में आप को जानकारी होनी चाहिए, जिससे BIS का चिन्ह, कैरेट (जैसे 22K या 24K), और HUID नंबर (6 अंकों का यूनिक कोड) होता है।

Leave a Comment