PNB ग्राहकों को बड़ा झटका! बढ़ने जा रहे सर्विस, लॉकर से लेकर नॉमिनेशन तक चार्जेंस

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है, तो बड़ा झटका लगने जा रहा है, जिससे अभी से ही आप यह खास जानकारी पढ़ ले वर्ना बाद में बड़ी परेशानी हो सकती है। जी हां, देश की सबसे बड़ी बैंक में से एक पीएनबी ग्राहकों पर बोझ बढ़ने जा रही है, जिसका असर आने वाले दिनों में दिखने वाला है। पीएनबी बैंक सर्विस, लॉकर से लेकर नॉमिनेशन तक चार्जेंस बढ़ने जा रही है।

 

दरअसल आप को बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) 1 अक्टूबर, 2025 से कई तरह के सर्विस चार्ज में बदलाव कर रहा है। इनमें सबसे ज्यादा असर लॉकर के किराए पर पड़ने वाला है, जो अलग-अलग शहरों और लॉकर के साइज के हिसाब से बढ़ गया है। इसके अलावा, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल होने और नॉमिनेशन जैसी सेवाओं पर भी नए नियम आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-200MP DSLR कैमरा वाला Infinix Zero 30 5G लॉन्च, 180W सुपरचार्ज के साथ भारत में लॉन्च!

महंगा हुआ बैंक लॉकर

PNB ने लॉकर के किराए में बढ़ोतरी की है, जो 1 अक्टूबर से लागू होगी। यह नया किराया अगले सालाना रेंट की ड्यू डेट से लिया जाएगा। बैंक ने अर्बन और मेट्रो शहरों के लिए चार-चार कैटेगरी के लॉकर का किराया बढ़ा है।

एक्स्ट्रा लार्ज (E Large) लॉकर: ग्रामीण इलाकों में इसका किराया 10,000 ही रहेगा। सेमी-अर्बन, अर्बन और मेट्रो शहरों में यह पहले के 10,000 से बढ़कर क्रमशः 10,500, 11,000 और 12,000 हो गया है।

बहुत बड़े (V Large) लॉकर: ग्रामीण इलाकों में किराया 6,000 ही रहेगा। सेमी-अर्बन में यह 6,000 से बढ़कर 7,000 और अर्बन एवं मेट्रो एरिया में 8,000 से बढ़कर 8,500 और 9,000 हो गया है।

 बड़े लॉकर: ग्रामीण इलाकों में बड़े लॉकर का किराया 2,500 से बढ़कर 4,000, सेमी-अर्बन में 3,000 से बढ़कर 5,000 हो गया है। अर्बन एरिया में यह 5,500 से बढ़कर 6,500 और मेट्रो में 7,000 हो गया है।

 

मीडियम लॉकर: ग्रामीण इलाकों में इसका किराया 2,200 से बढ़कर 2,500 हो गया है। सेमी-अर्बन में यह 2,500 से बढ़कर 3,000 और अर्बन एवं मेट्रो में 3,500 से बढ़कर 4,000 हो गया है।

छोटे लॉकर: ग्रामीण इलाकों में किराया 1,000 ही रहेगा, लेकिन सेमी-अर्बन में यह 1,250 से बढ़कर 1,500 हो गया है। अर्बन और मेट्रो शहरों में छोटे लॉकर का किराया पहले की तरह 2,000 रहेगा।

ये भी पढ़ें-200MP DSLR कैमरा वाला Infinix Zero 30 5G लॉन्च, 180W सुपरचार्ज के साथ भारत में लॉन्च!

स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन और स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन

तो वही बैंक ने स्टॉप पेमेंट (cheque stop payment) के चार्जेस में आंशिक बदलाव किया, जिससे एक चेक के लिए स्टॉप पेमेंट का चार्ज ₹100 है, जो आगे भी इतना ही रहेगा। हालांकि, तीन या उससे ज्यादा चेक की सीरीज के लिए बढ़ाकर ₹500 कर दिया गया है। अभी बैंक स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन फेल होने एक महीने में चाहे एक SI फेल हो या तीन, आपको ₹100 + जीएसटी का चार्ज ही देना होगा।

Leave a Comment