बिहार को बड़ी सौगात: 15 सितंबर से चलेंगी 3 नई ट्रेनें, जानें रूट और खासियत

बिहार में विधान सभा चुनाव से पहले ऐसे कई काम संपन्न हो रहे हैं, जिससे राज्य में विकास की धारा बहने वाली है। तो वही रेलवे नेटवर्क लगातार विस्तार किया जा रहा है। राज्य में रेलवे नई ट्रेनें का संचालन कर बिहार के अलग-अलग हिस्सों को देश के प्रमुख शहरों से तेज़ और सुविधाजनक तरीके से जोड़ने का काम करने वाली है, जिससे यात्रा समय घटेगा और यात्रियों की सहूलियत होती है।

खबरों में बताया जा रहा है कि एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस और दो अमृत भारत एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद अब कुल 14 वंदे भारत एक्सप्रेस, 10 अमृत भारत एक्सप्रेस और 1 नमो भारत रैपिड रेल का संचालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-भारतीय रेलवे की बड़ी छलांग, दुनिया की सबसे लंबी और पावरफुल हाइड्रोजन ट्रेन लॉन्च!

इन ट्रेनों का संचालन खास तौर पर पटना, दरभंगा, गया, सहरसा, जोगबनी और मोतिहारी जैसे शहरों से किया जा रहा है। अधिकांश ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलती हैं, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन विशेष दिनों को छोड़कर किया जाता है।

होने वाली 3 नई ट्रेनों की शुरुआत

रेलवे 15 सितंबर 2025 से बिहार को तीन नई ट्रेन संचालित करने जा रहा है, जिसमें एक वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस 

यह ट्रेन सीमांचल को राजधानी पटना से जोड़ेगी। अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी जैसे इलाकों के लिए यह सीधी कनेक्टिविटी पहली बार संभव होगी।

सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस

धार्मिक और व्यावसायिक दृष्टि से अहम यह ट्रेन पंजाब के अमृतसर क्षेत्र को बिहार से जोड़ेगी।

जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 

यह लंबी दूरी की ट्रेन तमिलनाडु के ईरोड तक जाएगी, जिससे दक्षिण भारत के साथ बिहार का संपर्क मजबूत होगा।

रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, इसके साथ ही स्टॉपेज की सूची स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें-15 दिन में देना होगा जवाब, वरना निरस्त हो जाएगा बीपीएल राशन कार्ड!

राज्य में रेलवे नए ट्रेन का संचालिन कर यात्रियों को सुविधाएं लेने का काम कर रहा है, जिससे यहां के लोगों को तेज़, सुरक्षित और किफायती यातायात साधन उपलब्ध होगा। विशेष रूप से सीमांचल और उत्तर बिहार के दूरदराज़ इलाकों को जोड़ने की दिशा में यह पहल बेहद अहम मानी जा रही है।

Leave a Comment