Amazon Sale 2025 में Best Air Purifier Deals, ₹25 हजार तक की बचत

Amazon Great Indian Festival Sale 2025 इस बार भी जबरदस्त ऑफर्स के साथ चल रही है। सेल की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 22 सितंबर से हुई थी जबकि सभी ग्राहकों के लिए यह 23 सितंबर से शुरू हुई। इस ग्रैंड सेल में स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप और होम अप्लायंसेज पर शानदार छूट मिल रही है। अगर आप अपने घर के लिए एक नया एयर प्यूरिफायर लेना चाहते हैं तो यह बेहतरीन मौका है। यहां आपको Best Air Purifier Deals मिल रही हैं, जिससे आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं।

Air Purifier पर भारी डिस्काउंट

इस बार Amazon Sale 2025 में एयर प्यूरिफायर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कई प्रीमियम ब्रांड्स के मॉडल 25 हजार रुपए तक सस्ते हो गए हैं। कंपनी की ओर से डायरेक्ट डिस्काउंट के साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस का फायदा भी दिया जा रहा है। इससे यूजर्स को घर की हवा को शुद्ध बनाने का सस्ता और आसान विकल्प मिल रहा है।

Coway AirMega Storm

Coway का यह मॉडल सेल में सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसका MRP 59,900 रुपए है लेकिन इस समय यह सिर्फ 21,999 रुपए में उपलब्ध है। इस कीमत पर Best Air Purifier Deals में यह सबसे टॉप विकल्प माना जा रहा है।

Winix Premium 5300-2

Winix Premium 5300-2 एयर प्यूरिफायर का असली प्राइस 23,990 रुपए है लेकिन Amazon सेल में इसे 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। अगर आप भरोसेमंद ब्रांड चाहते हैं तो यह बढ़िया ऑप्शन है।Explained: Why your air purifier may not be working optimally - Times of  India

Qubo Smart Air Purifier Q600 और Q500

Qubo Smart Air Purifier Q600 जिसकी कीमत 24,990 रुपए है, अब 13,950 रुपए में मिल रहा है। वहीं Qubo Q500 भी इस सेल में 22,990 से घटकर सिर्फ 9,990 रुपए में उपलब्ध है।

Philips AC1711 और Agaro Imperial

Philips AC1711 एयर प्यूरिफायर को 14,995 की जगह 10,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Agaro Imperial जिसकी कीमत 34,999 रुपए है, अब सिर्फ 9,995 रुपए में मिल रहा है। इस प्राइस कट की वजह से यह मॉडल ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है।

Cuckoo Respure और Qubo Q200

Cuckoo Respure Air Purifier का MRP 34,990 रुपए है लेकिन इस सेल में यह सिर्फ 9,889 रुपए का रह गया है। वहीं Qubo Q200 भी 12,990 से घटकर 6,490 रुपए का हो गया है।

Levoit Core Mini Air Purifier

अगर आप लो बजट में एयर प्यूरिफायर चाहते हैं तो Levoit Core Mini सबसे अच्छा विकल्प है। इसका MRP 10,900 रुपए है लेकिन Amazon सेल में यह सिर्फ 4,999 रुपए में मिल रहा है।

बैंक ऑफर्स और EMI

डायरेक्ट डिस्काउंट के अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर खास ऑफर दिए जा रहे हैं। नॉन EMI ट्रांजैक्शन पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और EMI पर अतिरिक्त बचत भी मिल रही है। कंपनी ग्राहकों को बिना ब्याज की EMI का विकल्प भी दे रही है जिससे खरीद और आसान हो जाती है।

Leave a Comment