Personal Loan Apply. अक्सर त्योहारी सीजन में लोग तगड़ी शॉपिंग करते है, जिससे पैसों की कमी को पूरा करने के लिए यहां तक पर्सनल लोन (Personal Loan ) का सहारा लेते हैं। लोन बिना किसी सिक्योरिटी के आसानी से उपलब्ध होता है, इसलिए डिमांड भी ज्यादा रहती है। हालांकि यह लोन पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि छोटी-सी लापरवाही आपके आवेदन को रिजेक्ट करा सकती है। बैंक और NBFC लोन अप्रूव करने से पहले कई कारकों पर नजर डालते हैं। अगर आप उनकी शर्तों पर खरे नहीं उतरते, तो आवेदन तुरंत रिजेक्ट हो सकता है। आइए जानते हैं, ऐसी 5 वजहें जिनसे आपका पर्सनल लोन अटक सकता है।
अधूरा लोन आवेदन
लोन एप्लिकेशन में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होना बेहद जरूरी है। अगर आप के आवेदन में आधार, पैन, सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट जैसे कागजात अधूरे हैं, तो बैंक भरोसा नहीं करते है, जिसके वजह से आवेदन रिजेक्ट हो जाता है। आप को पहले से पूरा पेपरवर्क करके आवेदन जमा करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें-Audi Q6 e trons 2025: लक्जरी सुविधा के साथ प्रीमियम फीचर्स ओर लंबी रेंज के साथ
गलत लेंडर का चुनाव
हर बैंक और NBFC के अपने मानक होते हैं। बैंक कम ब्याज पर लोन देते हैं लेकिन शर्तें सख्त होती हैं। वहीं, NBFC और फिनटेक कंपनियां थोड़े आसान नियमों पर लोन देती हैं, लेकिन ब्याज दर ज्यादा लगा देती हैं। गलत लेंडर चुनने पर आपका आवेदन अस्वीकार हो सकता है। आप को बैंक, NBFC और फिनटेक कंपनियां में लोन आवेदन करने से पहले जरुरी शर्तों के बारे में पढ़ लेना चाहिए।
क्रेडिट हिस्ट्री औऱ क्रेडिट स्कोर
लोन रिजेक्ट होने की सबसे आम वजह खराब क्रेडिट स्कोर है। अगर आपने समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाया या लोन की EMI मिस की, तो स्कोर गिर जाता है। आमतौर पर 750 से कम का स्कोर बैंकों को रिस्की लगता है।
ऐसे में वे आवेदन को आगे नहीं बढ़ाते हैं। इसके साथ कई आपके पास कोई क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं है। यानी आपने कभी क्रेडिट कार्ड या लोन नहीं लिया। ऐसे में बैंक आपके भुगतान करने की क्षमता का आकलन नहीं कर पाते और आवेदन अस्वीकार कर देते है।
ये भी पढ़ें-Poco ने लॉन्च किया 7000mAh Battery Phone, 5G सपोर्ट और शानदार डिस्प्ले
ज्यादा कर्ज़ का बोझ
अगर पहले से आपके ऊपर कई लोन चल रहे हैं, तो बैंक नए लोन को लेकर सतर्क हो जाते हैं। क्योंकि यहां पर उन्हें डर रहता है कि आप चल रहीं EMI समय पर नहीं चुका पाएंगे। इससे आपकी क्रेडिट प्रोफाइल कमजोर दिखती है और नया आवेदन खारिज हो जाता है।
आय और नौकरी की स्थिरता
बैंक इस बात पर ध्यान देते हैं कि आपकी नौकरी और आय कितनी स्थिर है। बार-बार नौकरी बदलना या बहुत कम सैलरी होना लोन अप्रूवल में सबसे बड़ी समास्या खड़ी कर सकता है।