अब रिटायरमेंट की चिंता खत्म! इस Post Office Scheme से सिर्फ ₹1000 में बनें 30 लाख के मालिक

Post Office Scheme. आज के इस आर्थिक युग में हर कोई फाइनेंशियल सुरक्षा चाहता है, जिससे ऐसे कई स्कीम है, जिसमें निवेश कर मोटा रिटर्न मिल सकता है।  आप की पैसों की टेंशन पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम खत्म कर सकती है। जहां प्राइवेट बीमा कंपनियां भारी प्रीमियम लेकर सीमित रिटर्न देती हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस की Postal Life Insurance (PLI) योजना लोगों के बीच भरोसेमंद और मुनाफे वाली स्कीम बनती जा रही है। कम निवेश, बेहतर बोनस और सरकारी गारंटी इस योजना को खास बनाते हैं।

पहले के समय में लोगों के लिए बचत के लिए कम योजनाएं थी, हालांकि अब ऐसा नहीं है। पोस्ट ऑफिस में सरकार के समर्थित कई स्कीम संचालित हो रही है। जिसमें से Post Office Scheme से सिर्फ ₹1000 में 30 लाख के मालिक बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें-FASTag नहीं तो देना होगा दोगुना टैक्स, 15 नवंबर से लागू होगा नया नियम!

कम प्रीमियम, ज्यादा बोनस

पोस्ट ऑफिस की इस बीमा योजना में सबसे बड़ा कम प्रीमियम पर ज्यादा रिटर्न फायदा है। जहां प्राइवेट कंपनियां बोनस के रूप में ₹38 प्रति हजार रुपये तक देती हैं, वहीं पोस्ट ऑफिस का सालाना बोनस ₹42 से ₹75 प्रति हजार रुपये तक जाता है। यानी लंबे समय में पॉलिसी होल्डर को लाखों रुपये का अतिरिक्त फायदा मिल सकता है। यही वजह है कि शहरों से लेकर गांवों तक लोग अब इस योजना की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

ऐसे मिलेगा ₹30 लाख तक रिटर्न

मान लीजिए कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र में पोस्ट ऑफिस से ₹10 लाख की बीमा पॉलिसी लेता है। उसे हर महीने केवल ₹1000 का प्रीमियम भरना होगा। जब वह 60 साल का होगा, तब तक कुल ₹10 लाख रुपये जमा हो चुके होंगे। लेकिन पॉलिसी की मैच्योरिटी पर उसे लगभग ₹30 लाख रुपये तक वापस मिल सकते हैं। यह अतिरिक्त राशि हर साल मिलने वाले बोनस के कारण होती है। यानी आप न सिर्फ सुरक्षित निवेश करते हैं, बल्कि रिटायरमेंट पर एक मोटा फंड भी तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Mahindra Thar EV अब इलेक्ट्रिक अवतार में होगी लॉन्च, दमदार पॉवर के साथ लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर

मिलती है सरकारी गारंटी, टैक्स छूट और लोन की सुविधा

पोस्ट ऑफिस की यह बीमा योजना पूरी तरह भारत सरकार द्वारा संचालित है, इसलिए इसमें किसी तरह का जोखिम नहीं है। तीन साल बाद पॉलिसी पर लोन लेने की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके अलावा इस योजना में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है। साथ ही, जरूरत पड़ने पर पॉलिसी को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

Leave a Comment