BBL 2025-26: सिडनी थंडर से जुड़ेंगे रविचंद्रन अश्विन, पहली बार ऑस्ट्रेलिया की लीग में दिखेगा भारतीय सितारा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 2024 के आखिर में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने आईपीएल से भी अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया। लेकिन क्रिकेट से पूरी तरह दूरी बनाने की बजाय अब अश्विन विदेशी टी20 लीग्स में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं।

अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया की मशहूर बिग बैश लीग (BBL) 2025-26 में खेलते नजर आएंगे। वह इस बार सिडनी थंडर टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। खास बात यह है कि अश्विन बीबीएल में शामिल होने वाले भारत के पहले बड़े क्रिकेटर होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें विदेशी प्लेयर्स ड्राफ्ट के बिना ही स्पेशल एंट्री दी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने खुद अश्विन से बातचीत की थी और उनकी उपलब्धता को देखते हुए सिडनी थंडर से जोड़ने का फैसला लिया गया। ऑफिशियल ऐलान जल्द ही होने की उम्मीद है। फैंस के लिए यह एक बड़ा मौका होगा क्योंकि भारतीय स्पिन मास्टर ऑस्ट्रेलियाई लीग में पहली बार खेलते नजर आएंगे।

सिडनी थंडर के स्क्वाड में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान भी शामिल हैं। ऐसे में पहली बार बीबीएल में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक ही टीम से खेलते हुए दिख सकते हैं। टूर्नामेंट 14 दिसंबर 2025 से शुरू होगा और 18 जनवरी 2026 को इसका फाइनल खेला जाएगा।

सिडनी थंडर का स्क्वाड बेहद मजबूत दिख रहा है। इसमें डेविड वॉर्नर, डैनियल सैम्स, क्रिस ग्रीन, लॉकी फर्ग्यूसन और सैम बिलिंग्स जैसे इंटरनेशनल स्टार्स मौजूद हैं। अब अश्विन के जुड़ने से टीम की गेंदबाजी और भी धारदार हो जाएगी।

भारतीय फैंस के लिए यह नज़ारा खास होने वाला है, क्योंकि पहली बार उनके पसंदीदा ऑफ स्पिनर को ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश में देखने का मौका मिलेगा। ये फैसला अश्विन के करियर का नया अध्याय साबित हो सकता है।

Leave a Comment