केंद्र सरकार ने मोटरसाइकलों पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू हो चूका है और इसका सीधा असर मोटरसाइकलों की कीमतों पर पड़ा है। पहले जहां 350cc से कम क्षमता वाली बाइकों पर ज्यादा टैक्स देना पड़ता था, अब टैक्स कम होने से उनकी कीमतें 10% तक घट गई हैं। बजाज की लोकप्रिय Pulsar 150 की कीमत भी कम हो गई है।
इसे भी पढ़ें- 2025 Maruti XL6 वालों के लिए अच्छे दिन, नई GST 2.0 के बाद इतनी हुई इतनी सस्ती, कीमत लिस्ट जारी
त्योहारों से पहले बड़ी राहत
धनतेरस और दीवाली जैसे त्योहारों से ठीक पहले कीमतों में कमी का ऐलान ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। इस दौरान लोग नई गाड़ियां और मोटरसाइकलें खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में जीएसटी कम होने से न केवल ग्राहकों को फायदा मिलेगा, बल्कि कंपनियों की बिक्री भी बढ़ने की संभावना है।
Bajaj Pulsar 150 की नई कीमत
सरकार के इस फैसले का सबसे बड़ा असर बजाज की लोकप्रिय मोटरसाइकल पल्सर 150 पर पड़ा है। पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,10,000 रुपये थी, जिसमें 28% जीएसटी शामिल था। अब नए टैक्स रेट लागू होने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत घटकर लगभग 1,00,500 रुपये हो जाएगी। यानी खरीदारों को करीब 9,500 रुपये की बचत होगी।
Jawa और Yezdi बाइक्स भी हुईं सस्ती
क्लासिक लेजेंड्स कंपनी, जो भारत में Jawa और Yezdi मोटरसाइकलों का निर्माण करती है, ने भी अपनी कीमतों में बदलाव का ऐलान किया है। अब इन ब्रांड्स की ज्यादातर मोटरसाइकलें 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में उपलब्ध हैं। इससे मिड-रेंज सेगमेंट के ग्राहकों को किफायती विकल्प मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- Ola इलेक्ट्रिक का धमाका ऑफर, सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकेंगे स्कूटर और बाइक, देखें पूरी जानकारी
वहीं जीएसटी में कटौती से न केवल ग्राहकों का बोझ कम होगा बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी नई जान आएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में टू-व्हीलर की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखी जाएगी। कंपनियों को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत इस बार रिकॉर्ड बिक्री के साथ हो सकती है।