Bajaj Pulsar 125: जानें कैसे सिर्फ ₹45,000 में मिलेगी पावरफुल बाइक

Bajaj Pulsar 125: आजके समय में मिडिल क्लास वाले को बाइक खरीदना बहुत मुश्किल हो गया हैं, क्यो की महंगाई बहुत ज्यादा हो गया है, अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो दिखने में भी स्मार्ट लगे, चलाने में भी मज़ा आए और कीमत भी आपकी जेब पर भारी न पड़े, तो बजाज पल्सर 125 आपके लिए एकदम सही चॉइस है। खासकर कॉलेज जाने वाले यंगस्टर्स और रोज़ ऑफिस आने-जाने वाले लोगों के लिए ये बाइक काफी बढ़िया ऑप्शन है। इसकी लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है, तो आइये जानते है इस दमदार बाइक के बारे में डिटेल्स ।

कहां मिलेगी ये बाइक?

अगर आप इसे लेना चाहते है तो, ये बाइक आपको आसानी से OLX पर मिल जाएगी। OLX की खासियत ये है कि यहां सीधे गाड़ी के मालिक से डील कर सकते हैं। 2021 मॉडल की ये पल्सर अब तक सिर्फ 15,000 किलोमीटर चली है, यानी हालत लगभग नई जैसी है। ऐसे में अगर आप सस्ती और भरोसेमंद बाइक ढूंढ रहे हैं, तो ये आपके काम की चीज़ है।

20 हजार में घर लाएं Bajaj Discover बाइक, माइलेज हैं, जबरदस्त!

इंजन और माइलेज

अब इंजन की बात करें तो, बजाज पल्सर 125 में 124.4cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। बाइक की इंजन काफी दमदार है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक आपको करीब 50–55 kmpl का एवरेज दे देती है, यानी रोज़ की जरूरतों के लिए एकदम परफेक्ट है। ऊपर से इसका सस्पेंशन भी अच्छा है, जिससे खराब सड़कों पर भी सफर झटकेदार नहीं लगता। अगर आप राइड करना पसंद करते है तो लम्बे सफर के लिए ये बाइक बेस्ट है ।

कम बजट में धांसू बाइक! सिर्फ ₹50,000 में घर लाएं Honda CB Hornet 160R

कीमत

अब कीमत की बात करें तो यह बाइक, OLX पर सिर्फ ₹45,000 में बेचा जा रहा है। जबकि अगर आप नई पल्सर 125 खरीदने जाओगे तो करीब ₹1.10 लाख खर्च करना पड़ेगा। यानी सेकंड हैंड लेने पर सीधे ₹65,000 की बचत। और चूंकि बाइक ज्यादा चली हुई नहीं है, तो आपको लगभग नई जैसी ही मिलेगी। इसके साथ मिलते हैं डिजिटल मीटर, आरामदायक सीट और स्टाइलिश हेडलाइट जैसे फीचर्स, जो इसे और खास बनाते हैं। तो दोस्तों बिना देरी किये आप इस धांसू बाइक को खरीद सकते है और राइड का पूरा मजा ले सकते है ।

Leave a Comment