Bajaj CT100: भारतीय टू-व्हीलर बाजार में हीरो, होंडा, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों की कई फैमिली मोटरसाइकिल उपलब्ध हैं। इनमें बजाज का नाम माइलेज के मामले में सबसे ऊपर आता है। कंपनी की बजाज CT100 बाइक अपने जबरदस्त माइलेज की वजह से हमेशा सुर्खियों में रही है। यह बाइक न सिर्फ रोजाना की सवारी के लिए किफायती है बल्कि लंबी दूरी तय करने में भी बेहद कम खर्च करती है।
इसे भी पढ़ें- खुश हो जाइए! अब इतनी सस्ती मिल रही है Tata Tiago, जानें कितने का होगा फायदा
आधे लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का सफर
Bajaj CT100 की सबसे खास बात इसका शानदार माइलेज है। यह बाइक आधे लीटर पेट्रोल में करीब 45 किलोमीटर और पूरे एक लीटर में 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। यानी अगर आपकी बाइक में सिर्फ आधा लीटर पेट्रोल बचा हो तब भी आप आराम से 45 किलोमीटर तक जा सकते हैं। यही वजह है कि इसे भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल कहा जाता है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ 3900 रुपये
भारत की उत्तर से दक्षिण तक की दूरी यानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 3524 किलोमीटर है। यदि आप यह सफर Bajaj CT100 से करते हैं तो केवल 39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा। वर्तमान औसत पेट्रोल कीमत 100 रुपये प्रति लीटर मानें तो पूरी यात्रा का खर्च महज 3900 रुपये होगा। यदि बाइक पर दो लोग सफर कर रहे हों तो प्रत्येक का खर्च सिर्फ 1950 रुपये आएगा। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, यानी एक बार फुल टैंक भरवाने पर आप करीब 900 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इस तरह लंबी दूरी में आपको केवल चार बार ही टैंक फुल कराना होगा।
Bajaj CT100 का इंजन और परफॉर्मेंस
बजाज CT100 में 99.27cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 हॉर्सपावर और 8.34 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। यह बाइक माइलेज और किफायत दोनों का बेहतरीन संतुलन पेश करती है।
Bajaj CT100 के फीचर्स और डिजाइन
बजाज CT100 में कम्फर्ट और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में SNS सस्पेंशन दिए गए हैं। दोनों व्हील्स पर 110mm ड्रम ब्रेक मौजूद हैं। बाइक में सिंगल-पीस सीट, हैलोजन हेडलाइट, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक ब्लैक, ग्रीन और रेड सहित कई आकर्षक कलर विकल्पों में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें- Video: तूफान हैं जसप्रीत बुमराह, टप्पा खाते ही स्टंप ले उड़ी चमत्कारिक गेंद, वीडियो वायरल
Bajaj CT100 का इंजन
कंपनी ने CT100 के साथ-साथ 110cc और 125cc इंजन वेरिएंट भी पेश किए हैं। इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है।