बजाज चेतक ने 5.10 लाख बिक्री का आंकड़ा छुआ, बना दिया नया रिकॉर्ड

बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ने जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से 5,10,000 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करके एक नया इतिहास रच दिया है। यह उपलब्धि इसे भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की श्रेणी में शामिल करती है। खास बात यह है कि इस आंकड़े में से करीब 40 प्रतिशत यानी 2,06,366 यूनिट्स सिर्फ नवंबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच बिके हैं। इसका मतलब है कि हाल के महीनों में चेतक की लोकप्रियता पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ी है।

इसे भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO: सिर्फ ₹1.20 लाख डाउन पेमेंट में घर लाएं यह दमदार SUV

5 लाख यूनिट्स की डिलीवरी

Bajaj Chetak

बजाज चेतक ने हाल ही में 5 लाख यूनिट्स की डिलीवरी पूरी की, जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है। हालांकि कंपनी को बीच में सप्लाई चेन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी के चलते चेतक का उत्पादन कुछ समय के लिए थम गया था। इसके बावजूद चेतक लगातार टीवीएस आईक्यूब जैसे स्कूटरों के साथ टॉप स्पॉट की होड़ में शामिल रहा। अब उत्पादन सामान्य हो चुका है और आने वाले महीनों में बिक्री में और तेजी देखने को मिल सकती है।

सर्विस नेटवर्क हुआ बड़ा

बजाज चेतक की इस सफलता का बड़ा कारण कंपनी का विस्तृत सर्विस नेटवर्क और वेरिएंट्स की विविधता है। बजाज ने चेतक को पूरे देश में 3,800 से ज्यादा टचपॉइंट्स तक पहुंचाया है। अप्रैल 2024 से लेकर अब तक 20 महीनों के भीतर कंपनी ने 3,48,251 यूनिट्स की डिलीवरी की है। वहीं, आखिरी 2,00,000 स्कूटर डीलरों तक पहुंचाने में कंपनी को 10 महीने से भी कम समय लगा, जो इसकी बढ़ती मांग को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को दिखाई कड़वी हकीकत, एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा बरकरार

कीमत और वेरिएंट्स

Bajaj Chetak

बजाज चेतक के पोर्टफोलियो में इस समय चार मॉडल मौजूद हैं। चेतक 3001 में 3kWh बैटरी दी गई है, जबकि चेतक 3501, 3502 और 3503 वेरिएंट्स को 3.5kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इनकी एक्स-शोरूम कीमतें 99,900 रुपये से शुरू होकर 1.35 लाख रुपये तक जाती हैं। अलग-अलग वेरिएंट्स और बैटरी पैक के कारण ग्राहकों को अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही विकल्प चुनने का मौका मिलता है।

Leave a Comment