ऑस्ट्रेलियाई टीम पर टूटा बड़ा संकट, चोट के कारण कप्तान टीम से बाहर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम की कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली calf strain यानी पिंडली में खिंचाव की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले मैच से बाहर हो गई हैं। ये मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। हीली को ये चोट शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि वह अगले मैच में नहीं खेलेंगी।

उनकी गैरमौजूदगी में ताहलिया मैक्ग्रा टीम की कप्तानी करेंगी, जबकि बेथ मूनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी। वहीं 22 साल की युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वोल को ओपनिंग में मौका मिल सकता है। टीम मैनेजमेंट लगातार हीली की फिटनेस पर नजर रख रहा है और उम्मीद है कि वह 25 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले आखिरी लीग मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगी।

हीली इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में 294 रन ठोके हैं, जिसमें दो लगातार शतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने कप्तान के रूप में अपना पहला शतक 142 रन का जड़ा था, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 113 रन बनाकर टीम को 10 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई थी।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन टीम चाहेगी कि हीली जल्द ठीक होकर नॉकआउट मुकाबलों में वापसी करें। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, मगर 22 अक्टूबर का मैच टेबल टॉप पोजीशन तय करने के लिहाज से बेहद अहम रहने वाला है।

हीली के शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें ICC रैंकिंग में भी मिला है। उन्होंने एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। उनकी रेटिंग 718 है, जबकि भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना 751 रेटिंग के साथ टॉप पर बनी हुई हैं और इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर-ब्रंट 726 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Leave a Comment