Audi Q6 e trons 2025: लक्जरी सुविधा के साथ प्रीमियम फीचर्स ओर लंबी रेंज के साथ

Audi Q6 e trons 2025: Audi Q6 e trons  2025 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है, जिस की पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया गया है। ‌ अगर आप अपने लिए एक बेहतरीन और है परफॉर्मेंस लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ऑडी मोटर्स की तरफ से आने वाली ऑडी q6 e tron आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है।

ऑडी q6 e tron में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबी दूरी तय करने के लिए बेहतरीन रेंज और काफी ज्यादा आरामदायक और लग्जरी फीचर्स मिलने वाले हैं। आगे आगामी नई जनरेशन Audi Q6 e trons के बारे में जानकारी दी गई है। 

बैटरी विकल्प और रेंज 

ऑडी q6 e tron को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। हालांकि भारतीय बाजार में इसे कितने वैरीअंट के अंदर पेश किया जाएगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऑडी Q6 e tron को 94.9 किलोवाट बैट्री पैक के साथ पेश किया जाने वाला है। पहले के दो वेरिएंट में इसे ड्यूल मोटर सेटअप और ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ पेश किया जाएगा, जहां पर यह लगभग 517 Bhp का पावर जनरेट करने वाली है।

जबकि अगर आप इसके बसे वेरिएंट की तरफ जाते हैं तो पुलिस में सिंगल मोटर सेटअप के साथ रियल व्हील ड्राइव तकनीकी मिलने वाली है, जो कि लगभग 326 Bhp का पावर जेनरेट करेगी। रियल व्हील ड्राइव लगभग 598 किलोमीटर की रेंज का दावा करने वाली है जबकि ऑल व्हील ड्राइव और डबल मोटर सेटअप लगभग 641 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली है। 

Also Read – Maruti Baleno लेटेस्ट तकनीकी ओर दमदार पॉवर के साथ केवल 6 लाख की कीमत पर –

फीचर्स और सुरक्षा 

वही फीचर्स और सुरक्षा की बात करूं तो और Audi Q6 e trons में आपको 11.9 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ 14.5 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बगल की यात्री के लिए भी 10.9 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने वाला है। ऑडी q6 में आपको तीन स्क्रीन सेटअप दिए जाएंगे। इसके अलावा अभी फीचर्स में से ऑडी की स्मार्ट आई एसिस्ट फीचर्स, मल्टी जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, प्रीमियम 3D साउंड सिस्टम और 20 स्पीकर साउंड सिस्टम मिलने वाला है। 

वहीं सुरक्षा सुविधा में इसे मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हाई लेवल ADAS तकनीकी देखने को मिलने वाली है। 

Also Read – Volkswagen Tera SUV 2025: कम कीमत में जर्मन स्टाइल SUV, कीमत, इंजन, फीचर्स ओर सुरक्षा –

Audi Q6 e trons 2025 कीमत और लॉन्च डेट 

ऑडी q6 e tron की कीमत भारतीय बाजार में करीबन 1 करोड़ रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू होने की उम्मीद है। वही इस भारतीय बाजार में 2026 में शुरुआत के साथ लांच किया जाने की संभावना है।

Leave a Comment