Ather ला रही है नया EL01 इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिजाइन और फीचर्स सब मिलेंगे धांसू, कीमत भी किफायती

Ather EL01 Concept Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी ने अपने तीसरे एथर कम्युनिटी डे के दौरान नया EL01 (Ather EL01) स्कूटर कॉन्सेप्ट पेश किया। यह मॉडल कंपनी के बिल्कुल नए EL प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह 450 सीरीज के बाद एथर का पहला नया व्हीकल आर्किटेक्चर है। आने वाले समय में कंपनी इसी प्लेटफॉर्म पर कई और इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करेगी। इसे स्केलेबल, किफायती और मल्टी-परपज उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। इसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पहले औरंगाबाद) स्थित एथर की नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Best Realme Phones Under 15K: गेमिंग, कैमरा और बैटरी सब कुछ एक साथ

किफायती होने के साथ होगा ज्यादा पावरफुल

Ather EL01 Electric Scooter

कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म को 26 लाख किलोमीटर से अधिक टेस्टिंग के बाद विकसित किया गया है। इसमें नया चेसिस, पावरट्रेन और पूरी तरह से डिजाइन की गई इलेक्ट्रॉनिक्स स्टैक शामिल है। यह 15 प्रतिशत तेज असेंबली, दोगुनी सर्विसिंग स्पीड और 10,000 किलोमीटर का बढ़ा हुआ सर्विस इंटरवल उपलब्ध कराता है।

EL01 स्कूटर कॉन्सेप्ट का डिजाइन

EL01 कॉन्सेप्ट स्कूटर को फैमिली स्कूटर की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें चौकोर LED हेडलैम्प, DRL विद इंडिकेटर्स, चौड़ा फुटबोर्ड, सिंगल-पीस सीट, बड़ा पिलियन ग्रैब रेल और LED टेललाइट दिए गए हैं। साथ ही 14-इंच व्हील्स (12-इंच का विकल्प भी) और अंडर-सीट स्टोरेज में दो हेलमेट तक रखने की जगह उपलब्ध कराई गई है। स्कूटर में ऑन-बोर्ड चार्जिंग वायर और पेटेंटेड AC-DC मॉड्यूल भी है।

सुरक्षा और पावर

EL01 स्कूटर में एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (AEBS) शामिल है, जो ब्रेकिंग दूरी को कम करता है और रियर-व्हील लॉकअप को रोकता है। इसमें एथर चार्ज ड्राइव कंट्रोलर दिया गया है, जो ऑनबोर्ड चार्जर और मोटर कंट्रोलर को आपस में जोड़ता है। कंपनी ने अभी पावरट्रेन से जुड़ी पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन EL प्लेटफॉर्म में 2 kWh से 5 kWh तक की बैटरी फिट की जा सकती है। इसके अलावा इसमें NMC और LFP दोनों तरह की बैटरी केमिस्ट्री का विकल्प उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days में iPhone 16 Scam, ग्राहकों के ऑर्डर कैंसल, मचा हंगामा

कंपनी के सीईओ का बयान

Ather EL01 Electric Scooter

एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने कहा कि 450 प्लेटफॉर्म ने कंपनी की शुरुआती यात्रा को परिभाषित किया था। अब EL प्लेटफॉर्म अगले विकास चरण की नींव बनेगा, जिससे कंपनी बड़े पैमाने पर अधिक स्कूटर तेजी और दक्षता के साथ बना सकेगी।

Leave a Comment