Government Scheme: भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं, जिनके पास न तो सरकारी नौकरी है और न ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा। किसान, दिहाड़ी मजदूर, घरेलू सहायकों और छोटे दुकानदारों जैसे लोगों की बुजुर्गी को सुरक्षित बनाने के लिए भारत सरकार ने 9 मई 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरुआत की। यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसके तहत 18 से 40 साल तक की आयु के भारतीय नागरिक जुड़ सकते हैं। योजना में नियमित योगदान करने के बाद 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हर महीने 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- SIP vs RD: हर महीने 5000 रुपये जमा करने पर किसमें सबसे पहले बनेंगे करोड़पति, देखें कैलकुलेशन
योजना शुरू करने का मकसद
देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा नहीं मिलती। उनके पास न तो रिटायरमेंट फंड होता है और न ही पेंशन की सुविधा। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अटल पेंशन योजना को लॉन्च किया। इसका उद्देश्य है कि हर नागरिक, चाहे उसकी आय कितनी भी कम क्यों न हो, बुढ़ापे में सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ जीवन जी सके।
अटल पेंशन योजना के फायदे
इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें न्यूनतम पेंशन की गारंटी सरकार द्वारा दी जाती है। यदि योजना से मिलने वाला वास्तविक रिटर्न अपेक्षित से कम होता है तो सरकार उसकी कमी को पूरा करती है। वहीं अगर निवेश पर अधिक रिटर्न मिलता है तो उसका लाभ भी ग्राहक को मिलता है। 60 साल के बाद मिलने वाली मासिक पेंशन के अलावा, यदि खाता धारक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन जीवनसाथी को मिलती रहती है दोनों के निधन के बाद नामांकित व्यक्ति को संपूर्ण राशि हस्तांतरित कर दी जाती है।
योजना का लाभ लेने के लिए नियम
अटल पेंशन योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक ले सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और आपके पास एक बचत बैंक खाता होना जरूरी है। जो लोग आयकरदाता हैं या पहले से ही किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे EPF से जुड़े हैं, वे इस योजना में शामिल नहीं हो सकते।
इसे भी पढ़ें- ग्राहकों को बड़ी राहत, 22 सितंबर से घटानी होगी समान की कीमतें, सरकार का आदेश
योगदान का तरीका
योजना में योगदान मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर किया जा सकता है। योगदान की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि ग्राहक कितनी पेंशन राशि (1000 रुपये से 5000 रुपये तक) लेना चाहता है और किस उम्र में इस योजना से जुड़ता है। आपके खाते से यह राशि खुद कट जाती है, जिससे आपको बार-बार बैंक या कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती।