Asus ROG Phone 8 Pro: 24GB रैम, 165Hz स्क्रीन और पॉवर फुल प्रोसेसर के साथ गेमिंग का असली किंग!

Asus ROG Phone 8 Pro. देश में तेजी से गेमिंग इंडस्ट्री बढ़ रही है तो गेम खेलने के तरीका भी बदल रहा है, जिससे  मार्केट में फोन पर चलने वाले खास गेमिंग लॉन्च हो गए है, जिससे फोन मेकर कंपनी भी पीछे नहीं है। कंपनियों ने खासतौर पर ऐसे धांसू फोन लॉन्च किए है, जो यूजर्स के लिए बेस्ट साबित होते है। तो वही Asus की ROG सीरीज भी इसके लिए जानी जाती है. कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में Asus ROG Phone 8 Pro मार्केट में लॉन्च किया था। फिर कंपनी ने इसका Asus ROG Phone 8 Pro Edition धमाल मचा रहा है।

आप को बता दें कि मार्केट में गेमिंग फोन के मामले में Asus ROG Phone 8 Pro का कोई मुकबला नहीं कर पा  रहा है। जिससे आप को यहां पर फोन की खासियत के बारे में बता रहे है।

ये भी पढ़ें-Best Realme Phones Under 15K: गेमिंग, कैमरा और बैटरी सब कुछ एक साथ

Asus ROG Phone 8 Pro: स्क्रीन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ किया है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz का है. इसमें 2500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Asus ROG Phone 8 Pro में मूवी देखने के समय या गेम खेलने के समय भी आपको मजा आएगा।

Asus ROG Phone 8 Pro: कैमरा

Asus ROG Phone 8 Pro Edition के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। कैमरा को काफी अपग्रेड किया गया है। यूजर्स अच्छी फोटो क्लिक कर सकते है।

Asus ROG Phone 8 Pro: परफॉर्मेंस

आप को बता दें कि कंपनी ने Asus ROG Phone 8 Pro Edition में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगाया है, जो इस एडिशन में 24GB रैम दिया गया है. फोन का स्टोरेज 1TB का है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में आपको यह कहीं से निराश नहीं करेगा। बहुत ज्यादा वर्क लोड होने पर अगर हीट करता है, तो इसमेंAeroActive Cooler X  दिया गया है।

Asus ROG Phone 8 Pro: बैटरी

Asus ROG Phone 8 Pro की बैटरी के तौर पर इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। फोन को फुल चार्ज करने के बाद आप पूरे दिन आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-Amazon Sale 2025 में Best Air Purifier Deals, ₹25 हजार तक की बचत

Asus ROG Phone 8 Pro: क्या खरीदना चाहिए?

अगर आप बहुत ज्यादा गेमिंग करते हैं और इसके लिए एक डेडिकेटेड फोन चाहते हैं तो आप Asus ROG Phone 8 Pro Edition को खरीद सकते है। जिसके लिए आप को  ₹ 94,999 खर्च करने होगें।

Leave a Comment