एशिया कप जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, PM मोदी को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला जीतकर पाकिस्तान को एक बार फिर करारा जवाब दिया है। दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। खास बात यह रही कि पूरे टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार आमने-सामने आईं और हर बार टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की। इस शानदार सफलता के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फाइनल के बाद मीडिया से खुलकर बात की और ट्रॉफी विवाद पर भी अपनी राय दी।

फाइनल मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उस घटना की रही, जब भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। दरअसल, बीसीसीआई और खिलाड़ियों ने साफ कर दिया था कि वे एसीसी प्रमुख और पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी नहीं लेंगे। दूसरी ओर नकवी भी अपनी जिद पर अड़े रहे और चाहते थे कि कप वे ही दें। यही वजह रही कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर लंबे समय तक ट्रॉफी के बिना ही जश्न मनाते रहे। हालांकि, फैंस के लिए यह नजारा किसी फिल्मी क्लाइमैक्स से कम नहीं था।

जब इस मामले पर कप्तान सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे विवाद मानने से इनकार किया। सूर्या ने कहा, “असली ट्रॉफी वह नहीं होती जो हाथ में पकड़ी जाती है, बल्कि वह होती है जब आप सभी का दिल जीतते हैं। मैदान पर खड़े हजारों लोगों की मेहनत, सपोर्ट और भावनाएं ही असली इनाम हैं।” उन्होंने आगे कहा कि टूर्नामेंट को बिना हारे जीतना एक बेहद शानदार अनुभव था। पूरी टीम ने इस जीत का जमकर आनंद लिया और देर रात तक सभी खिलाड़ी मिलकर सेलिब्रेशन करते रहे।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा – “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर।” इस संदेश को क्रिकेट प्रेमियों ने बेहद पसंद किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पीएम की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब देश का नेता खुद फ्रंटफुट पर खेलता है। सूर्या ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ऐसा लगा जैसे उन्होंने स्ट्राइक लेकर खुद रन बनाए हों। जब देश का नेता आपके साथ खड़ा हो तो खिलाड़ी भी डटकर खेलते हैं।”

कुल मिलाकर, भारत की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी भर नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के लिए गर्व और आत्मविश्वास का प्रतीक है। मैदान पर दमदार प्रदर्शन और मैदान के बाहर टीम इंडिया का आत्मसम्मान, दोनों ने मिलकर एशिया कप 2025 को ऐतिहासिक बना दिया।

Leave a Comment