एशिया कप 2025 में रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। लीग चरण में हुए मुकाबले में क्रिकेट से ज्यादा चर्चा हैंडशेक विवाद की रही थी। पाकिस्तान ने उस समय टूर्नामेंट के बहिष्कार तक की धमकी दी थी, जिसके चलते आईसीसी का डंडा अब उसी के ऊपर चलने को तैयार है।
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: दुबई में कौन मारेगा बाज़ी, बल्लेबाज या गेंदबाज? जानिए मैच की पिच रिपोर्ट
भारतीय कप्तान ने दिया ये जवाब
सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मीडिया ने बार-बार पाकिस्तान को लेकर सवाल पूछे, लेकिन सूर्या ने एक भी बार उसका नाम नहीं लिया। उन्होंने बड़े संयम और हाजिरजवाबी के साथ हर प्रश्न का उत्तर दिया और पूरे फोकस को सिर्फ क्रिकेट पर रखा।
जब उनसे भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता को लेकर सवाल पूछा गया तो सूर्या ने कहा कि उन्हें किसी तरह की प्रतिद्वंद्विता नजर नहीं आती। उनके अनुसार स्टेडियम में ठसाठस भरी भीड़ ही असली दर्शक है और खिलाड़ियों का काम है कि वे शानदार क्रिकेट से उनका मनोरंजन करें। उन्होंने साफ किया कि टीम इंडिया का मकसद सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना है।
कप्तान ने चतुराई से दिया जवाब
हैंडशेक विवाद को घुमाकर पूछे गए प्रश्नों पर भी सूर्या ने चतुराई दिखाई। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या वे मैच में बाकी चीजों की तरह अच्छी बल्लेबाजी भी जारी रखना चाहेंगे तो सूर्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि “आपका मतलब है कि गेंदबाजी भी अच्छी रही?” उनके इस जवाब ने माहौल हल्का कर दिया।
पाकिस्तान ने आईसीसी की शिकायत
पाकिस्तान ने पिछले रविवार को टॉस और मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हैंडशेक न करने की शिकायत मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से की थी। बाद में उन्होंने रेफरी पर ही आरोप लगाते हुए आईसीसी से शिकायत की और धमकी दी कि पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो वे एशिया कप का बहिष्कार करेंगे। आईसीसी ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान टीम यूएई के खिलाफ मैच में समय से स्टेडियम तक नहीं पहुंची और मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। दिलचस्प यह रहा कि उसी मैच में पायक्रॉफ्ट ही रेफरी थे।
इसे भी पढ़ें- New TVS Apache RTR 160 2V: हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर से भरपूर, नई कीमत के साथ
प्रेस कॉन्फ्रेंस रही 13 मिनट की
सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस करीब 13 मिनट चली। इस दौरान पाकिस्तान से जुड़े कम से कम 6 सवाल पूछे गए। भारतीय कप्तान ने हर सवाल का जवाब दिया लेकिन एक बार भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। उनका यही अंदाज इस बात का संकेत देता है कि टीम इंडिया का ध्यान केवल खेल और दर्शकों के मनोरंजन पर है।