नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का ग्रुप चरण अब खत्म होने को है और आज (19 सितंबर) भारत और ओमान का आखिरी मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच का नतीजा सुपर-4 की टीमों पर कोई असर नहीं डालने वाला है। ग्रुप ‘ए’ से भारत और पाकिस्तान, जबकि ग्रुप ‘बी’ से श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
सुपर-4 राउंड के मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) से शुरू होंगे। टॉस के लिए कप्तान भारतीय समयानुसार 7:30 बजे मैदान में उतरेंगे। इस राउंड में हर मैच रोमांचक होने वाला है क्योंकि चारों टीमों की टक्कर सीधे फाइनल की राह तय करेगी।
सुपर-4 के मुकाबले कुछ इस प्रकार होंगे:
20 सितंबर: श्रीलंका vs बांग्लादेश, दुबई
21 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान, दुबई
23 सितंबर: पाकिस्तान vs श्रीलंका, अबू धाबी
24 सितंबर: भारत vs बांग्लादेश, दुबई
25 सितंबर: पाकिस्तान vs बांग्लादेश, दुबई
26 सितंबर: भारत vs श्रीलंका, दुबई
इस बार ग्रुप चरण से बाहर होने वाली टीमों में अफगानिस्तान, हांगकांग, UAE और ओमान शामिल हैं। UAE और ओमान को ग्रुप ‘ए’, जबकि अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप ‘बी’ में रखा गया था। सुपर-4 की ये मैचें एशिया कप 2025 को और भी रोमांचक बनाने वाली हैं।
