Asia Cup 2025: भारत से हार के बाद शोएब अख्तर भड़के, पाक कप्तान और कोच पर जमकर निकाला गुस्सा

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने ही देश में कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक हर जगह पाक खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी जमकर गुस्सा निकाला और कप्तान सलमान अली आगा से लेकर कोच माइक हेसन तक को हार का जिम्मेदार ठहराया।

28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 146 रन बनाए। भारतीय टीम ने तिलक वर्मा की शानदार पारी की बदौलत यह लक्ष्य 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने रिकॉर्ड 9वीं बार एशिया कप अपने नाम किया।

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कोच और कप्तान सही रणनीति बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने इसे बेकार और नाकारा सोच करार दिया। अख्तर का कहना था कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर लंबे समय से कमजोर कड़ी रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इसे सुधारने के लिए कभी गंभीर कदम नहीं उठाए। फाइनल जैसे बड़े मैच में भी यही कमजोरी एक बार फिर सामने आ गई।

सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, कप्तानी पर भी शोएब अख्तर ने सवाल उठाए। उनका मानना था कि जब भारतीय बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने संघर्ष कर रहे थे, तब कप्तान सलमान अली आगा का हारिस रऊफ को गेंदबाजी देना समझ से परे था। रऊफ ने उस ओवर में 17 रन लुटा दिए, जिससे मैच पूरी तरह भारत की तरफ चला गया।

अख्तर ने साफ कहा कि हार के पीछे कई छोटे-बड़े कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत कोचिंग और कप्तानी रही है। उनका मानना था कि ऐसे बड़े टूर्नामेंट में रणनीति की गलतियां पाकिस्तान को बार-बार महंगी पड़ रही हैं और अगर बदलाव नहीं किए गए तो टीम का भविष्य और भी खराब हो सकता है।

Leave a Comment