Asia Cup 2025: PCB का बायकॉट ड्रामा निकला फेल, ICC के आगे झुका पाकिस्तान क्रिकेट

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट इन दिनों फिर से सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह उसके मैदान पर प्रदर्शन से ज्यादा मैदान के बाहर का ड्रामा है। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने UAE के खिलाफ मैच का बायकॉट करने का ऐलान कर दिया था। वजह बनी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट। लेकिन जैसे ही मामला आईसीसी (ICC) तक पहुंचा, PCB को अपना फैसला बदलना पड़ा और आखिरकार पाकिस्तान टीम मैदान में उतर गई।

ICC के दबाव में झुका PCB

PCB ने आरोप लगाया कि 69 वर्षीय पायक्राफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच में कप्तान सलमान अली आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोका। पाकिस्तान ने इसे आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन बताया और रेफरी को हटाने की मांग की। लेकिन ICC ने साफ कह दिया कि पायक्राफ्ट ने किसी भी प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया था। बल्कि उन्होंने पहले ही दोनों कप्तानों को सूचित कर दिया था कि हाथ मिलाने की रस्म नहीं होगी।

सूत्रों के मुताबिक, ICC का रुख कड़ा था क्योंकि अगर PCB की मांग मान ली जाती तो यह आगे के लिए गलत उदाहरण बन जाता।

आर्थिक नुकसान का डर

PCB के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्थिक थी। अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता, तो उसे करीब 140 करोड़ रुपये का नुकसान होता। एशिया कप से PCB की कमाई करीब 12-16 मिलियन डॉलर (100-133 करोड़ रुपये) अनुमानित है।
सालाना बजट 227 मिलियन डॉलर (करीब 1998 करोड़ रुपये) का लगभग 7% हिस्सा तुरंत प्रभावित होता। साथ ही ACC (Asian Cricket Council) में पाकिस्तान की स्थिति भी कमजोर हो जाती।

प्रसारक कंपनियों और UAE क्रिकेट बोर्ड का गुस्सा झेलना अलग। अगर पाकिस्तान मैच से हटता तो UAE को पूरे पॉइंट्स मिल जाते और पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाता।

मैच में देरी से पहुँची पाक टीम

ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। पाकिस्तान टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में करीब डेढ़ घंटे देर से पहुंची, जबकि UAE टीम और रेफरी समय पर मौजूद थे। यह सब उस हार की वजह से हुआ जिसे पाकिस्तान को भारत के खिलाफ झेलना पड़ा था।

भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। यह कदम उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों और पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया था।

पहले भी पड़ा झटका

यह पहली बार नहीं है जब PCB को झुकना पड़ा हो।

एशिया कप 2023: भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करना पड़ा।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान को बड़ा ICC टूर्नामेंट मिला, लेकिन भारत के इंकार के चलते इसे भी हाइब्रिड मॉडल पर UAE और पाकिस्तान में आयोजित करना पड़ा।

Leave a Comment