नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में जहां पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर सवालों के घेरे में रही। खासकर ओपनर सैम अय्यूब का फॉर्म टीम के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गया।
साहिबजादा फरहान के जल्दी आउट होने के बाद सैम अय्यूब बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह तीन गेंद टिकने के बाद खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। यह 2025 का उनका छठा ‘डक’ था। इस तरह अय्यूब ने जिम्बाब्वे के रिचर्ड नगारावा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2024 में छह बार T20I में बिना रन बनाए आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था।
इतना ही नहीं, अय्यूब ने एक नया इतिहास भी रच दिया—वह किसी फुल मेंबर नेशन के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही सीरीज या टूर्नामेंट में चार बार शून्य पर आउट होकर सबसे खराब रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले, एसोसिएट नेशंस के कई खिलाड़ियों ने यह सिलसिला जरूर बनाया था, लेकिन फुल मेंबर टीमों के खिलाड़ियों में कोई भी इतने डक नहीं झेल पाया था।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 135 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 31 और मोहम्मद नवाज ने 25 रन की अहम पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद दबाव में टूट गई और 20 ओवर में 124 रन ही बना सकी। इस तरह पाकिस्तान ने मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट कटाया।
अब जबकि पाकिस्तान फाइनल में पहुंच चुका है, सवाल यही है कि क्या टीम मैनेजमेंट सैम अय्यूब को मौका देता रहेगा या फिर उनके लगातार फ्लॉप शो के चलते प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा। टीम के लिए आगे का सफर आसान नहीं होगा क्योंकि फाइनल में उन्हें भारत या श्रीलंका जैसी मजबूत टीम का सामना करना पड़ सकता है।