नई दिल्ली: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में न सिर्फ मैदान पर मुकाबला देखने लायक था, बल्कि मैदान के बाहर भी भारतीय टीम का रुख बेहद कड़ा रहा। इस हाई-वोल्टेज मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, लेकिन खास बात ये रही कि भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस से लेकर मैच खत्म होने तक पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई बातचीत नहीं की और न ही हाथ मिलाया।
टॉस से शुरू हुआ बायकॉट
आमतौर पर टॉस के दौरान दोनों कप्तान टीम शीट की अदला-बदली के साथ हाथ मिलाते हैं, लेकिन रविवार को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम ने परंपरा को तोड़ते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया।
सूर्यकुमार यादव का संदेश
मैच जीताने वाला विजयी छक्का लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ये जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की। यह इशारा साफ था कि टीम इंडिया सिर्फ खेल ही नहीं, बल्कि देश और सेना के साथ खड़ी है।
पाकिस्तान की कमजोर बल्लेबाज़ी
पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जवाब में भारत ने मात्र 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रवि शास्त्री का भी इंकार
टॉस के समय मौजूद रहे भारतीय कमेंटेटर रवि शास्त्री ने भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। वहीं, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने विजयी छक्का लगने के बाद सीधा ड्रेसिंग रूम का रास्ता पकड़ा।
मैच के बाद का नज़ारा
मैच खत्म होने पर पाकिस्तानी टीम भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतज़ार करती रही, लेकिन टीम इंडिया मैदान से बाहर चली गई। इसके बाद पाकिस्तानी टीम नाराज़ होकर पुरस्कार वितरण समारोह में भी शामिल नहीं हुई।
गंभीर और टीम का सख्त संदेश
भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि बहुदेशीय टूर्नामेंट होने के कारण उन्हें पाकिस्तान से खेलना पड़ रहा है, लेकिन नजदीकी रिश्तों की कोई गुंजाइश नहीं है। ये फैसला पहले ही टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बता दिया था।
पहलगाम हमले का असर
इस सख्त रवैये की बड़ी वजह हाल ही में हुआ पहलगाम आतंकी हमला था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। देश में पाकिस्तान से खेलने का विरोध भी हुआ। इसी कारण टीम मैनेजमेंट ने पहले ही खिलाड़ियों को हिंट दे दिया था कि उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दूरी बनाकर रखनी है।
पहले ऐसा नहीं था
इससे पहले भारत-पाक मैचों में खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना माहौल देखने को मिलता था। 2023 एशिया कप में शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को बेटे के जन्म पर जूते गिफ्ट किए थे। विराट कोहली को भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते देखा गया था। 2021 और 2022 में भी दुबई में विराट और शाहीन अफरीदी के बीच दोस्ताना बातचीत हुई थी। लेकिन इस बार तस्वीर बिल्कुल बदल चुकी है। यहां तक कि मीडिया बॉक्स में भी भारतीय और पाकिस्तानी पत्रकारों के बीच बातचीत नहीं हुई।