IND vs PAK: दुबई में भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 में महामुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 का सुपर-4 स्टेज शुरू हो चुका है और अब सबकी निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले पर टिकी हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान का यह भिड़ंत 21 सितंबर को होने जा रहा है। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। उस मैच के बाद खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ था। अब एक बार फिर से दोनों टीमें मैदान में भिड़ेंगी और फैंस को हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा।

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 7:30 बजे होगा। भारत चाहेगा कि सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले की शुरुआत जीत से करे और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज की हार का बदला लेने उतरेगा। ऐसे में दर्शकों को रोमांचक जंग देखने को मिलना तय है।

टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं, मोबाइल और लैपटॉप पर दर्शक सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे। इसके अलावा फैनकोड एप पर भी यह मैच उपलब्ध होगा, हालांकि वहां स्ट्रीमिंग देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

अगर स्क्वॉड की बात करें तो भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं, जबकि टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे सितारे मौजूद हैं। वहीं पाकिस्तान की कप्तानी सलमान आगा कर रहे हैं और उनके साथ शाहीन अफरीदी, फखर जमान, हारिस रऊफ और हसन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।

दोनों टीमें शानदार फॉर्म में दिख रही हैं और दुबई की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौती पेश करेगी। फैंस को उम्मीद है कि यह मैच एशिया कप 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक साबित होगा।

Leave a Comment