Asia Cup 2025: अबू धाबी के मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया रचेगी इतिहास, ओमान के खिलाफ खेलेगी 250वां T20I मुकाबला

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का जलवा जारी है। ग्रुप-ए में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-4 में प्रवेश कर लिया है। अब भारत का अगला मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।

अबू धाबी में टीम इंडिया का 100% जीत रिकॉर्ड

अगर अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड देखें तो अब तक यहां टीम इंडिया ने सिर्फ एक T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। यह मैच ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया था। उस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/2 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान को 144 रन पर रोककर 66 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। यानी इस मैदान पर भारत का 100% जीत रिकॉर्ड है।

ओमान का प्रदर्शन अबू धाबी में

वहीं अगर ओमान की टीम के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने इस मैदान पर अब तक 13 मैच खेले हैं। इनमें से 6 मुकाबले जीते जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। यानी ओमान का रिकॉर्ड संतुलित जरूर है, लेकिन भारत जैसी बड़ी टीम के सामने उनके लिए चुनौती आसान नहीं होगी।

भारत का ऐतिहासिक 250वां T20I मुकाबला

ओमान के खिलाफ यह मैच टीम इंडिया के लिए खास होने वाला है क्योंकि यह उनका 250वां T20 इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच पाकिस्तान (275) ने खेले हैं। भारत इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। अब तक खेले गए 249 मैचों में भारत ने 166 मैच जीते और सिर्फ 71 हारे हैं, जो टीम इंडिया की निरंतरता और मजबूती को दर्शाता है।

टीम इंडिया ने पहले ही सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है और अबू धाबी में अपने शानदार रिकॉर्ड के साथ 19 सितंबर को ओमान का सामना करेगी। यह मुकाबला भारत के लिए सिर्फ सुपर-4 की तैयारी नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक 250वां T20I मैच भी होगा।

Leave a Comment