APY. देश में सरकारी योजनाओं का तो कोई जबाव नहीं है। अगर आप को भी रिटायरमेंट की चिंता सता रही है, जिससे परेशान होने जी जरुरत नहीं है। अब समय रहते जरुरी स्कीम चुन सकते हैं। लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा सबसे बड़ी चुनौती होती है। कामकाजी उम्र में तो खर्च किसी तरह पूरे हो जाते हैं, लेकिन उम्र ढलने के साथ जब नियमित आय का साधन नहीं रहता, तब परेशानी बढ़ जाती है। इस समस्या का समाधान देने के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana – APY) शुरू की है।

दरअसल ऐसे कई लोग हैं, जो किसी संगठित सेक्टर में काम नहीं करते है,जिससे मोदी सरकार के द्वारा लॉन्च की गई यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं और जिनके पास पेंशन या रिटायरमेंट फंड का दूसरा कोई साधन नहीं है।
ये भी पढ़ें-2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर Maruti Brezza घर लाएं, तो हर महीने कितनी देनी होगी EMI
कौन जुड़ सकता है इस योजना से?
अटल पेंशन योजना में 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक शामिल हो सकता है। योजना का सिद्धांत बेहद आसान है। आप जितनी उम्र में योजना से जुड़ेंगे और जितनी पेंशन चुनेंगे, उसके हिसाब से आपको हर महीने एक तय योगदान करना होगा। 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद निवेशक को हर महीने 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक पेंशन मिलेगी।
गारंटी के साथ आजीवन पेंशन
इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें पेंशन पर सरकार की गारंटी होती है। यानी निवेशक को तय समय पर तय पेंशन मिलना सुनिश्चित है। इतना ही नहीं, यदि निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जगह पति या पत्नी को उतनी ही पेंशन मिलती रहेगी। पति-पत्नी दोनों के निधन के बाद जो भी कॉन्ट्रिब्यूशन हुआ है, वह नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा।
कितनी देनी होगी हर महीने रकम?
यह इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। जिससे अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में योजना से जुड़ता है और 5,000 रुपये मासिक पेंशन का विकल्प चुनता है, तो उसे हर महीने सिर्फ 210 रुपये जमा करने होंगे।

वहीं, अगर कोई 30 साल की उम्र में जुड़ता है तो योगदान बढ़कर लगभग 577 रुपये हो जाएगा। 40 साल की उम्र में इस योजना में शामिल होने पर 5,000 रुपये पेंशन के लिए हर महीने करीब 1,454 रुपये जमा करने होंगे। यानी जितनी जल्दी योजना से जुड़ेंगे, उतनी कम मासिक रकम देनी होगी और उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें-Mahindra Scorpio Classic हुई बहुत सस्ती, नई कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
कौन ले सकता है इसका लाभ?
अटल पेंशन योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। जैसे किकिसान, मजदूर, ठेले-रेहड़ी लगाने वाले, छोटे दुकानदार या घरेलू कामगार। इन लोगों के पास रिटायरमेंट के लिए कोई पेंशन पाने साधन नहीं होता। ऐसे में यह योजना उनके लिए बुढ़ापे का पक्का सहारा साबित हो सकती है।
