Amazon ला रहा स्मार्ट चश्मा, डिस्प्ले, कैमरा और स्पीकर के साथ दिखेगी जानकारी

Amazon AR smart Glasses: Amazon ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) ग्लास बना रहा है जिसमें डिस्प्ले, कैमरा और स्पीकर लगा होगा। Amazon का ये चश्मा मेटा के अपकमिंग स्मार्ट ग्लासेस को टक्कर दे सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक चश्मा पार्सल डिलीवर करन वाले ड्राइवर्स के लिए होगा, जो उनको स्क्री पर बताएगा कि पार्सल कहां पर देना है। वहीं सैमसंग और गूगल जैसी कंपनियां भी एआर ग्लास बना रही हैं। ऐप्पल के द्लवारा विजन प्रो मिक्स्ड रियलटी हेडसट को डेवलप किया जा चुका है। इसको साल 2023 में लॉन्च किया गया था, अब कंपनी एआर ग्लासेस पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़ें: 2025 Yamaha MT 15 नए अवतार के साथ हुई लॉन्च, नए लेटेस्ट फीचर्स ओर नई कीमत लिस्ट जारी

Amazon ने AR ग्लासेस का क्या रखा नाम

जानकारी के मुताबिक अमेजन बहराल एआर ग्लासेस को डेवलप कर रहा है। कंपनी ने इसका कोटनेम जेहॉक रखा है। इन एआर ग्लास में माइक्रोफोन, स्पीकर और कैमरा होने की बात कही गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इनमें एक प्रकार का फुल कलर डिस्प्ले भी मिलेगा, जिसका उपयोग नोटिफिकेशन दिखाने और दूसरे विजुअल फीचर्स तक पहुंचाएगा।

जानकारी के अनुसार, कंपनी के द्वारा डिलीवरी पार्टनर्स के लिए भी एआर ग्लास को डेवलप किया जा रहा है। इसका कोजनेम अमेलिया रखा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये ड्राइवरों को डिलीवरी के निर्देश देगा, जैसा कि पार्सल कहा देना है ये सीधा स्क्रीन पर दिख जाएगा।

जानें कब लॉन्च होगा अमेजन का स्मार्ट ग्लास

रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन अपने ग्लास को ग्राहकों को 2026 के आखिर या 2027 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस बीच, डिलीवरी ड्राइवरों के लिए मॉडल पहले लॉन्च हो सकता है। इसको साल 2026 की छमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। बता दें अमेजन स्मार्ट ग्लासेस में चीनी कंपनी मेटा बाउंड्स की एआर तकनीक का उपयोग करने की बात कह रही है। बहरहाल कंज्यूमर वरिएंट में फुल कलर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। ये डिलीवरी पार्टनर मॉडल से ज्यादा स्लीक होगा।

इसे भी पढ़ें: Nissan Magnite Kuro Edition हुई भारत में लॉन्च, नए रंग रूप के साथ नए लेटेस्ट फीचर्स और नई कीमत के साथ

अमेडन के ये ग्लास, मेटा के ओरियन एआर ग्लास के मुकाबला कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा सितंबर 2024 में मेटा कनेक्ट 2024 में एक प्रोटोटाइप पेश किया गया था। इसके अलावा मेटा प्लेटफॉर्म अपने मेटा कनेक्ट 2025 इवेंट के समय अपने एआर ग्लास के सक्सेसर को पेश कर सकती है।

 

 

Leave a Comment