एक ही दिन होगी सभी Credit Card पेमेंट डेट, ऐसे आसानी से बदल सकते हैं अपनी बिलिंग साइकिल!

Credit Card Rule. देश में आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बड़े शहरों तक  नहीं है, बल्कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी लोग इसका खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। आप को बैंक या कई फिनटेक कंपनियों से कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड मिल जाते है, जिससे लोगों को शॉपिंग, ट्रैवलिंग, टिकट बुकिंग या ऑनलाइन पेमेंट जैसी हर जगह पेमेंट करना बड़ी सुविधा जनक बन जाता है। लेकिन समस्या तब आती है जब हर कार्ड का बिलिंग साइकिल और ड्यू डेट अलग-अलग हो। ऐसे में सभी डेट्स याद रखना मुश्किल हो जाता है और समय पर भुगतान न करने पर भारी ब्याज और लेट फीस का खतरा बढ़ जाता है। 

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठाता है कि तो क्या कोई तरीका है जिससे सभी क्रेडिट कार्ड्स की बिलिंग डेट एक ही दिन पर लाई जा सके, इसका जवाब है, ऐसा हो सकता है। जिससे  क्रेडिट कार्ड के यह तरीका आप को भी खास साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें-धांसू माइलेज वाली Datsun Redi GO D, आज ही खरीदें सिर्फ ₹95,000 में

क्या है बिलिंग साइकिल?

क्रेडिट कार्ड का बिलिंग साइकिल वह समयावधि है जिसमें आपके खर्चों को जोड़कर बैंक या कंपनी जिससे आप ने क्रेडि कार्ड लिया है, तो स्टेटमेंट जारी करता है। आमतौर पर इसकी अवधि 27 से 31 दिन होती है। इस अवधि के अंत में आपका बिल जनरेट होता है और भुगतान करने के लिए आपको एक तय समय यानी ड्यू डेट मिलती है।

कैसे बदल सकते हैं बिलिंग साइकिल

क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है किपहले कार्ड जारी होने के समय ही बिलिंग साइकिल तय कर दी जाती थी और उसे बदलना आसान नहीं था। लेकिन मार्च 2025 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक नया नियम लागू किया। हालांकि अब मौजूदा कार्डधारक भी अपनी बिलिंग साइकिल बदल सकते हैं। यानी आप चाहें तो अपने सभी क्रेडिट कार्ड्स की बिलिंग डेट एक समान करा सकते हैं।

मोबाइल ऐप/नेटबैंकिंग – कई बैंक और NBFC अपने आधिकारिक ऐप पर ही बिलिंग साइकिल बदलने का विकल्प देते हैं। आप जिस बैंक का कार्ड यूज करते हैं, तो यह ऑप्सन एप या ऑनलाइन बैकिंग में मिल जाता है।

ये भी पढ़ें-कम बजट में दमदार बाइक – Bajaj Pulsar 125 केवल ₹45,000 में

कस्टमर केयर से संपर्क – आप कॉल करके या ईमेल भेजकर भी बिलिंग साइकिल बदलने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। जिसके लिए दिए गए नंबर पर कॉल करना होगा।

ब्रांच में जाकर – अगर ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध न हो तो शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर बैंक आधिकारी से क्रेडिट कार्ड्स की बिलिंग डेट पर आवेदन दे सकते हैं।

तो वही आमतौर पर यह प्रक्रिया कुछ ही दिनों में पूरी हो जाती है और अगली बिलिंग साइकिल से नया शेड्यूल लागू हो जाता है।

Leave a Comment