Chhattisgarh Farmers’ Success Story. देश ज्यादातर आबादी कृषि आधारित आय पर निर्भर है। जिससे अब एग्रीकल्चर सेक्टर में ऐसे किसान है, जो बड़े-बड़े कारनामे कर और लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, जिसमें से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के झगरहा गांव के 67 वर्षीय किसान रामरतन निकुंज भी आता है। इन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत और नई तकनीक से खेती को न सिर्फ टिकाऊ बनाया जा सकता है बल्कि इसे बड़ा और प्रॉफिटेबल बिजनेस भी बनाया जा सकता है।
रामरतन पहले दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में कार्यरत थे और साल 2018 में रिटायर हुए। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ठान लिया कि खेती को परंपरागत नहीं, बल्कि आधुनिक वैज्ञानिक तरीके से करेंगे। जिससे उनके इस अथक प्रयास से देश भर के किसान प्रेरित हुए है।
ये भी पढ़ें-लॉन्च हुआ Tecno Phantom V Flip 2: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज, 120Hz AMOLED और 70W सुपर चार्ज
वर्मी ग्रिड मैथड से ऐसे की रिकॉर्ड पैदावार
किसान रामरतन बताते हैं कि उन्होंने शुरुआत में तार बोनी और श्री विधि अपनाई, लेकिन 2023 से उन्होंने खेती में वर्मी ग्रिड मैथड (Vermi Grid Method) का प्रयोग किया। इस पद्धति में खेत को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा जाता है और हर हिस्से में केंचुआ खाद (Vermicompost) डाली जाती है।
जिससे इस तकनीक से उन्हें कई फायदे हुए, जिससे ऐसा करने से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और पौधों को संतुलित पोषण मिलता है। रासायनिक दवाओं पर निर्भरता घटती है। तो वही ऐसा करने से फसलों के पैदावार में बंपर बढ़ोतरी होती है।
किसान ने बताया कि इसी तकनीक से उन्होंने 2024 में हाइब्रिड धान (Hybrid Paddy) की खेती कर प्रति हेक्टेयर 106 क्विंटल का रिकॉर्ड उत्पादन हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने सुगंधित धान की किस्म ‘देवमोगरा’ पर भी सफल प्रयोग किया।
ये भी पढ़ें-Tata Safari Adventure X Variant: नई कीमत लिस्ट के साथ, अब प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में
प्रशासन और कृषि विभाग का मिला सहयोग
रामरतन की सफलता के पीछे जिला प्रशासन और कृषि विभाग का बड़ा सहयोग रहा। अधिकारियों ने उन्हें नई तकनीक से अवगत कराया और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाया। उन्हें वर्मी कम्पोस्ट प्लांट, उन्नत बीज और ट्रेनिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
रामरतन निकुंज की कहानी आज किसानों और युवाओं दोनों के लिए प्रेरणा है। वे कहते हैं कि खेती अब सिर्फ परंपरागत पेशा नहीं रह गया है, बल्कि यह एक स्टार्टअप मॉडल बन सकता है। जिसे उन्होंने कर दिखाया है।