बेहद सस्ते में मिल रही है Honda की अमेजिंग सेडान कार, अब होगी 1.20 लाख रुपये तक की बचत

भारत में लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म्स का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। इसी कड़ी में होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज (Honda Amaze) की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने बताया कि थर्ड जनरेशन अमेज पर ग्राहकों को 1.2 लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा, वहीं सेकेंड जनरेशन मॉडल की कीमतें भी 72,800 रुपये तक घटा दी गई हैं। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- Amazon Sale 2025 में OnePlus Nord 4 और Galaxy A55 सिर्फ ₹25 हजार में

Honda Amaze वेरिएंट अनुसार नई कीमतें

Honda Amaze sedan car

कंपनी द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार सेकेंड जनरेशन अमेज S MT अब 6.98 लाख रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 7.63 लाख रुपये थी। इसी तरह S CVT की कीमत 7.80 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.53 लाख रुपये थी। वहीं थर्ड जनरेशन अमेज के V MT वर्जन की कीमत 7.41 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.10 लाख रुपये थी। इसके अलावा VX MT अब 8.41 लाख रुपये और V CVT 8.55 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। प्रीमियम वैरिएंट्स ZX MT और ZX CVT क्रमशः 9.15 लाख और 10 लाख रुपये में मिलेंगे, जिन पर 85,000 से 1.20 लाख रुपये तक की बचत हो रही है।

Honda Amaze का डिजाइन एकदम प्रीमियम

होंडा अमेज के नए डिजाइन में फ्रंट पर हनीकॉम्ब पैटर्न वाली बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर इंटीग्रेटेड DRLs के साथ LED हेडलैम्प लगाए गए हैं। ग्रिल के ऊपर कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप और अपग्रेडेड क्लैमशेल बोनट इसे एक प्रीमियम और मॉडर्न अपील देते हैं।

Honda Amaze का इंटीरियर और फीचर्स

केबिन में ग्राहकों को 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग और डुअल-टोन कलर स्कीम का विकल्प मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इस सेडान में सिंगल-पैन सनरूफ भी जोड़ा है, जिससे इसका प्रीमियम फील और बढ़ जाता है।

सेफ्टी के मामले में भी बेहतरीन

होंडा अमेज अब सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग से लैस है। साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ड्राइविंग को और सुरक्षित और सुविधाजनक बनाती है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 100 Rupee Note का ये पुराना नोट बना सकता है लखपति, जानें कैसे और कहां बेचें

पावरट्रेन और परफॉर्मेंस

Honda Amaze sedan car

इस सेडान में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन बरकरार रखा गया है, जो 90bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इंजन को पहले जैसा ही रखा है, ताकि परफॉर्मेंस और माइलेज में संतुलन बना रहे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से होता है।

Leave a Comment