नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो अब दुनिया की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। हश्मतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि अफगान टीम ने लगातार अपनी पांचवीं वनडे सीरीज जीत दर्ज की है। इससे पहले उन्होंने आयरलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को मात दी थी।
14 अक्टूबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 200 रनों के भारी अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। यह जीत अफगानिस्तान की वनडे इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत रही। साथ ही, यह अबू धाबी के मैदान पर किसी भी टीम की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत बन गई। इस मैच के साथ अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका का 2024 में आयरलैंड के खिलाफ बनाए 174 रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से हुई। टीम ने मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 293 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनर इब्राहिम जादरान ने 111 गेंदों पर 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने मात्र 37 गेंदों पर 62 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और सिर्फ 93 रनों पर ढेर हो गई। अफगान गेंदबाजों ने शुरू से ही विपक्ष पर दबाव बनाए रखा। बिलाल सामी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जबकि राशिद खान ने 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ सैफ हसन थोड़ी देर टिके और 43 रन बनाए।
सीरीज के हीरो इब्राहिम जादरान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द सीरीज” चुना गया। उन्होंने तीन मैचों में कुल 213 रन बनाए। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने न सिर्फ बांग्लादेश को 3-0 से हराया बल्कि हाल ही में टी20 सीरीज में मिली 3-0 की हार का बदला भी चुका दिया। अफगानिस्तान की यह जीत टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों पर ले गई है, और अब यह टीम विश्व क्रिकेट में किसी भी बड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है।
