नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत जोरदार जीत से की है। यूएई की गर्म दोपहर में अफगान टीम ने वह कर दिखाया जो टी20 सीरीज में नहीं कर पाई थी। तीन मैचों की टी20 सीरीज 0-3 से हारने के बाद अफगानिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और पहले वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से धो डाला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 48.5 ओवर में सिर्फ 221 रन पर सिमट गई। कप्तान मेहिदी हसन मिराज ने 60 और तोहिद ह्रदॉय ने 56 रन जरूर बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई ने अपने स्पिन और पेस के कॉम्बो से बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। दोनों ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि अल्लाह गजनफर को 2 और नानगेलिया खरोटे को 1 सफलता मिली।
222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत शानदार रही। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी। हालांकि जादरान जल्दी आउट हो गए, लेकिन रहमत शाह (50) और गुरबाज (50) ने पारी को संभाला। इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने बल्ले से भी धमाल मचाया और 44 गेंदों में 40 रन की तेजतर्रार पारी खेली। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान ने 5 विकेट खोकर 222 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को उनके जबरदस्त प्रदर्शन (3 विकेट और 40 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह जीत अफगानिस्तान के आत्मविश्वास के लिए बेहद अहम साबित हुई, खासकर हालिया टी20 हार के बाद।
अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे मुकाबला और भी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि बांग्लादेश अब वापसी के लिए किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहेगा, जबकि अफगानिस्तान सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा।