GST 2.0 के बाद सस्ते हुए Activa और Access स्कूटर, किसे खरीदना होगा ज्यादा किफायती

भारत में लागू हुए नए GST 2.0 ने ऑटो सेक्टर को नई राहत दी है। खासकर टू-व्हीलर सेगमेंट में इसका बड़ा असर देखने को मिला है। अब 350cc से कम इंजन कैपेसिटी वाली बाइक्स और स्कूटर पर टैक्स दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है। इस बदलाव से स्कूटर और कम्यूटर बाइक्स की कीमतों में औसतन 10,000 रुपए तक की कमी आई है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच यह उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। इसका सीधा फायदा Honda और Suzuki जैसे प्रमुख ब्रांड्स के लोकप्रिय मॉडल्स को मिला है।

इसे भी पढ़ें- Maruti Invicto 2025: अल्ट्रा प्रीमियम सुविधाएं और नई तकनीकी के साथ दमदार पॉवर ओर परफॉर्मेंस

होंडा एक्टिवा 125 हुई सस्ती

होंडा की लोकप्रिय स्कूटर सीरीज़ Activa 125 अब नए GST दरों के बाद और किफायती हो गई है। यह स्कूटर दो वैरिएंट्स DLX और H-Smart में उपलब्ध है। GST 2.0 लागू होने से पहले इसकी कीमतें 96,000 से 1 लाख रुपए के करीब थीं, लेकिन अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 88,339 रुपए और 91,983 रुपए रह गई है। यानी 8,259 रुपए तक की सीधी राहत मिली है।

एक्टिवा 125 में 123.9cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है जो 8.4hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क देता है। हाल ही में कंपनी ने इसमें उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट और नया TFT डिस्प्ले भी जोड़ा है। यह स्कूटर होंडा के सबसे भरोसेमंद और ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में गिना जाता है।

सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत में भी दिखा GST का असर

Honda की तरह Suzuki ने भी अपने पॉपुलर स्कूटर Access 125 के दाम घटाए हैं। एक्सेस अब पहले से भी ज्यादा वैरिएंट्स में आती है, जिनमें स्टैंडर्ड एडिशन, स्पेशल एडिशन, राइड कनेक्ट एडिशन और राइड कनेक्ट TFT एडिशन शामिल हैं।

GST 2.0 से पहले इसकी कीमतें 84,000 से 1.02 लाख रुपए के बीच थीं। अब यह स्कूटर 77,284 रुपए से शुरू होकर 93,877 रुपए तक मिल रही है। यानी ग्राहकों को 7,100 रुपए से 8,500 रुपए तक की बचत हो रही है।

सुजुकी ने एक्सेस में इंजन और चेसिस को अपडेट किया है। इसमें नया डिजाइन, LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं। इसका 124cc इंजन 8.4hp की पावर और 10.2Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिससे यह प्रदर्शन और माइलेज दोनों में संतुलन प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप के बाद अब हांगकांग में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, क्या पाक ले पाएगा बदला या टीम इंडिया का दबदबा रहेगा बरकरार

एक्टिवा और एक्सेस 125 के बीच कीमतों का अंतर

GST 2.0 के बाद कीमतों की तुलना करें तो Honda Activa 125 की एक्स-शोरूम कीमत 88,339 रुपए से 91,983 रुपए के बीच है। वहीं Suzuki Access 125 की कीमतें 77,284 रुपए से 93,877 रुपए तक जाती हैं।

इस हिसाब से एक्सेस का टॉप-स्पेक TFT वैरिएंट, एक्टिवा के H-Smart मॉडल से लगभग 1,894 रुपए महंगा है। यानी कस्टमर के पास अब दोनों ब्रांड्स के बीच कीमत और फीचर के हिसाब से ज्यादा ऑप्शन हैं।

Leave a Comment