आधार यूजर्स के लिए बुरी खबर! नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर बदलने के लिए लगेंगे ज्यादा पैसा, जानें डिटेल

आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने Aadhaar अपडेट की फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अब आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या फोटो अपडेट कराने के लिए पहले से अधिक शुल्क देना होगा। हालांकि, बच्चों के लिए राहत की खबर है क्योंकि उनके बायोमेट्रिक अपडेट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़ें- एक ही पोर्टल से होगा सब काम, PAN 2.0 से खत्म होगा झंझट, जानें इनकम टैक्स क्यों ला रहा है यह सिस्टम

कब से लागू हुई नई Aadhaar फीस

UIDAI द्वारा जारी नई फीस दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और ये 30 सितंबर 2028 तक लागू रहेंगी। इस अवधि के बाद UIDAI एक बार फिर नई दरों की समीक्षा कर सकता है और आगे के लिए नई फीस लागू कर सकता है।

किन अपडेट पर बढ़ी फीस

UIDAI ने जिन सेवाओं पर शुल्क बढ़ाया है, उनमें नाम, पता, जन्मतिथि, फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो अपडेट शामिल हैं। पहले ये सेवाएं अपेक्षाकृत सस्ती थीं, लेकिन अब इन सभी के लिए नागरिकों को अधिक पैसे देने होंगे।

बायोमेट्रिक अपडेट की नई फीस

अगर कोई व्यक्ति अपने Aadhaar में बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट करवाता है, तो अब इसके लिए 125 रुपये चुकाने होंगे। पहले यह शुल्क 100 रुपये था। यानी अब 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर अपडेट की फीस

Aadhaar में डेमोग्राफिक अपडेट जैसे नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर बदलवाने की फीस भी बढ़ा दी गई है। पहले इसके लिए 50 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन अब यह शुल्क 75 रुपये कर दिया गया है। यह बदलाव उन सभी के लिए लागू है जो आधार केंद्र जाकर ये परिवर्तन करवाते हैं।

myAadhaar पोर्टल से अभी भी फ्री है दस्तावेज अपडेट

UIDAI ने यह सुविधा दी है कि अगर कोई व्यक्ति अपने दस्तावेज (जैसे पहचान या पते का प्रमाण) ऑनलाइन myAadhaar पोर्टल से अपडेट करता है, तो यह सेवा 14 जून 2026 तक पूरी तरह निशुल्क रहेगी। लेकिन अगर वही काम किसी Aadhaar केंद्र पर किया जाता है, तो 75 रुपये शुल्क देना होगा।

घर पर Aadhaar सेवा के लिए तय हुई फीस

UIDAI ने होम एनरोलमेंट सर्विस की दरें भी तय कर दी हैं। अब अगर कोई नागरिक घर बैठे Aadhaar अपडेट या एनरोलमेंट सेवा लेना चाहता है, तो उसे 700 रुपये (GST सहित) का भुगतान करना होगा। यदि उसी पते पर अन्य सदस्य भी यह सेवा लेते हैं, तो पहले व्यक्ति के बाद बाकी लोगों के लिए केवल 350 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

इनके लिए फ्री रहेगा बायोमेट्रिक अपडेट

UIDAI ने 5–7 वर्ष और 15–17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट को पूरी तरह निशुल्क रखा है। इसका अर्थ है कि बच्चों का फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटो अपडेट कराने पर कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। यह कदम बच्चों के लिए राहत देने और परिवारों पर आर्थिक बोझ कम करने के उद्देश्य से लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- क्या आप 5 सेकेंड में खोज सकते हैं 101 के बीच छिपा 104, बड़े-बड़े धुरंधर हो गए फेल, अब आप भी कोशिश कर लें

किस पर पड़ेगा असर

यह नई फीस संरचना हर उस व्यक्ति को प्रभावित करेगी जो आने वाले वर्षों में अपने Aadhaar कार्ड में कोई अपडेट करवाना चाहता है। UIDAI का कहना है कि शुल्क बढ़ोतरी से सेवा केंद्रों पर कामकाज बेहतर होगा और तकनीकी सुधारों को लागू करना आसान बनेगा।

Leave a Comment