UIDAI की नई सर्विस, ऐसे चुटकियों में करें अब WhatsApp से Aadhar Card Download!

Aadhar Card Download. देश में  लोगों के लिए आधार कार्ड जरुरी हो गया है, जिसके वगैर कोई काम नहीं चहता है। अब Aadhaar कार्ड डाउनलोड करने के लिए न वेबसाइट खोलने की जरूरत है और न ही कोई ऐप इंस्टॉल करने की जी हां UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने अब Aadhaar डाउनलोड करने का एक बेहद आसान और सुरक्षित तरीका शुरू किया है, जिससे आप WhatsApp के जरिए इस नई सुविधा की मदद से लोग कुछ ही सेकंड में अपना पासवर्ड-प्रोटेक्टेड डिजिटल Aadhaar डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप अपना आधार को डाउनलोड करना चाहते है, जिससे तो यहां पर UIDAI के नए सर्विस के बारे में बता रहे है, जिससे WhatsApp के जरिए आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! जल्द होगी 35,000 तक न्यूनतम सैलरी

UIDAI और MyGov Helpdesk ने दी नई सुविधा

UIDAI ने सरकार के आधिकारिक MyGov Helpdesk चैटबॉट में यह नई सर्विस जोड़ी है। यह चैटबॉट पहले से ही कई सरकारी सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जा रहा था, लेकिन अब इसमें DigiLocker इंटीग्रेशन के जरिए डिजिटल Aadhaar डाउनलोड का विकल्प भी शामिल कर दिया गया है। इससे यूजर्स अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सुरक्षित तरीके से Aadhaar एक्सेस कर सकते हैं।

यह फीचर पूरी तरह एन्क्रिप्टेड और पासवर्ड-प्रोटेक्टेड है, यानी आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और सिर्फ वही व्यक्ति डॉक्युमेंट डाउनलोड कर पाएगा जिसका मोबाइल नंबर Aadhaar से जुड़ा है।

WhatsApp से Aadhaar डाउनलोड करने का तरीका

Aadhaar कार्ड डाउनलोड करने से पहले आपको कुछ चीजें तैयार रखनी होंगी, जिससे आपका Aadhaar से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए, एक सक्रिय DigiLocker अकाउंट में अगर नहीं है, तो आसानी से बनाया जा सकता है।

आप को  MyGov Helpdesk का WhatsApp नंबर +91-9013151515, जिसे अपने फोन में सेव करना होगा।

WhatsApp पर Aadhaar ऐसे करें डाउनलोड

  • अपने फोन में +91-9013151515 नंबर को ‘MyGov Helpdesk’ के नाम से सेव करें।
  • WhatsApp ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ टाइप कर भेजें।
  • चैटबॉट आपको कुछ सर्विस ऑप्शंस दिखाएगा -वहां से DigiLocker Services चुनें।
  • कन्फर्म करें कि आपके पास पहले से DigiLocker अकाउंट है या नहीं।
  • अब अपना Aadhaar नंबर दर्ज करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से वेरिफाई करें।
  • वेरिफिकेशन पूरा होते ही चैटबॉट आपके DigiLocker से लिंक्ड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट दिखाएगा।
  • वहां से Aadhaar चुनें, और कुछ ही सेकंड में आपका डिजिटल Aadhaar PDF फॉर्मेट में WhatsApp पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें-IND vs AUS: विराट कोहली के पास सुनहरा मौका, एक शतक लगाते ही रच देंगे वर्ल्ड क्रिकेट में इतिहास

लोगों के लिए खास है ये सेवा

यह नया तरीका उन यूजर्स के लिए गेम-चेंजर साबित होगा जो टेक्नोलॉजी में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं,जिससे या बार-बार वेबसाइट/ऐप खोलना नहीं चाहते। अब सिर्फ एक WhatsApp मैसेज भेजकर कोई भी नागरिक अपना Aadhaar आसानी से डाउनलोड कर सकता है। यह फीचर न सिर्फ आसान है, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित, तेज़ और सरकारी रूप से प्रमाणित भी है।

Leave a Comment