आज के समय पुराने नोट सिक्कों को बेचने का चलन काफी बढ़ गया है। जाहिर है कि इन पुराने नोटोंऔर सिक्कों को बेचकर मालमाल हुआ जा सकता है। अब अगर आपके पास कोई 5 रुपये का पुराना नोट हैं तो आपकी किस्मत चमकने वाली है।
दरअसल आप इस 5 रुपये के नोट से लाखों रुपये कमा सकते हैं। अब आप चेक करके देखिए कहीं आपके पास 5 रुपये का ट्रेक्टर वाला नोट तो नहीं है। अगर आपके पास ऐसा नोट हैं तो आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पेट्रोल को कहें बॉय-बॉय, आ गई Electric Honda Activa!
बता दें कि भारत में पुराने नोट और सिक्कों को लोग शौक से संभालकर रखते हैं। इनमें से कुछ करेंसी इतनी दुर्लभ होती है कि कलेक्टर्स इन्हें ऊंची कीमत पर खरीदने के लिए तैयार रहते हैं। 5 रुपये का वह नोट जिस पर ट्रैक्टर की तस्वीर बनी हो और साथ ही उस पर 786 अंक छपे हों, आज के समय में बेहद कीमती माना जाता है। इस नोट की मांग बाजार में इतनी अधिक है कि इसे बेचकर आप आसानी से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
कैसे बेच सकते हैं अपना पुराना नोट
अगर आपके पास यह दुर्लभ नोट मौजूद है तो इसे बेचने के लिए कुछ खास करने की जरूरत नहीं है। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे coinbazzar.com, Shopclues और Marudhar Arts पर पुराने नोट और सिक्कों की खरीद-फरोख्त होती है। इन वेबसाइट्स के माध्यम से आप घर बैठे ही अपनी पुरानी करेंसी बेच सकते हैं। यहां संग्राहक ऐसे दुर्लभ नोटों की तलाश में रहते हैं और इसके लिए बड़ी रकम चुकाने से भी पीछे नहीं हटते।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पुराने नोट और सिक्कों को एंटीक (Antique) कैटेगरी में रखा जाता है क्योंकि ये आजकल की करेंसी से बिल्कुल अलग और दुर्लभ हैं। इनका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व होता है, साथ ही धार्मिक अंक जैसे 786 होने पर इनकी कीमत और भी बढ़ जाती है। यही वजह है कि संग्राहक इन्हें ऊंची कीमत देकर खरीदना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें- Motorola Edge 50 Ultra: मार्केट का नया और फ्लैगशिप स्मार्टफोन वो भी आपके बजट में जाने डिटेल
क्या कहती है RBI?
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार ये सभी नोट वैध मुद्रा तो नहीं होते, लेकिन इन्हें संग्रहणीय और दुर्लभ नोटों की श्रेणी में रखा जाता है। इसलिए कलेक्टर और शौकीन लोग इन्हें संभालकर रखते हैं और ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर इनकी कीमत कई गुना बढ़ जाती है।