How to sell the Rs 2 coin. एक समय था जब पहले की चीजों की कद्र नहीं की जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्योंकि इंटरनेट के देन से लाखों रुपए कमाई करने का ऑप्सन मिल रहा है। जिससे पुराने सिक्के जमा करने का शौक आपको लखपति बना सकता है। इस समय पुराने सिक्के, दुर्लभ नोट जो बंद हो चुकी करेंसी ऑनलाइन मार्केट में खूब डिमांड रहती है। दरअसल, कुछ कॉइन खरीदने वाले लोग इन पुराने और अनोखे सिक्कों-नोटों के लिए भारी रकम देने को तैयार रहते हैं।
पुराने सिक्के और नोट आपके लिए किस्मत का ताला खोल सकते हैं। इस समय 1994 में जारी किया गया 2 रुपये का एक खास सिक्का, जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज बना हुआ है, ऑनलाइन मार्केट में 5 लाख रुपये तक की कीमत मिल रही है, हालांकि आप को इसे सेल करने के लिए बताया गया जबरदस्त तरिका अपनाना होगा, जिससे आप इसकी कीमत मिल पाए।
ये भी पढ़ें-iPhone 17 Pre Booking इंडिया में शुरू, जानें कैसे करें बुकिंग और कब मिलेगी डिलीवरी
क्यों है यह सिक्का खास?
2 रुपये का एक खास सिक्के को1994 में जारी किया गया था। जिसके पीछे राष्ट्रीय ध्वज (Tricolour) छपा है। बता दें कि इसकी दुर्लभता और ऐतिहासिक अहमियत के कारण खरीददार इसे पाने के लिए मोटी रकम देने को तैयार रहते हैं। जिससे आप के पास में अगर यह नोट मिल जाता हैं, तो घर बैठे इसे ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।
बता दें कि Quickr वेबसाइट पर 2 रुपये के इस स्पेशल कॉइन की कीमत 5 लाख रुपये तक तय की गई है। इसके आलावा आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के 1 रुपये के सिल्वर कॉइन की कीमत 2 लाख रुपए है। ओर जॉर्ज वी किंग एम्परर 1918 के ब्रिटिश कॉइन की कीमत 9 लाख रुपये तक लगाई गई।
अगर आप के पास में यहां पर बताए गए नोट मिल जाते हैं, जिसे सेल कर सकते हैं। हालांकि कई लोगों को नोट या सिक्का कैसे बेचना है, यह जरुरी प्रोसेस पता नहीं होता है। यह तरीका नीचे बताया गया है। जिससे आपको घर बैठे 5 लाख रुपये तक कमाने में मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें-Income Tax Return 2025: मोबाइल ऐप से अब और आसान हुई ITR फाइलिंग प्रक्रिया, जानें कैसे भरें
कैसे सेल करें 2 रुपये का सिक्का
- सबसे पहले खुद को Quickr.com पर रजिस्टर करें।
- फिर लॉग इन करें।
- अपने सिक्कों के लिए एक लिस्ट तैयार करें।
- फिर उनकी तस्वीरें क्लिक करके वेबसाइट पर अप्लोड करें।
- जो भी सिक्के खरीदना चाहेगा वह आपको कॉन्टेक्ट करेगा।
(डिस्क्लेमर: लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई गई है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। विस्तृत जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें।)