अगर आप को घर बैठे ऑनलाइन कमाई करनी है, जिससे कोई स्किल्स नहीं है तो परेशान मत हो क्योंकि हम यहां पर आप को ऐसा जबरदस्त कमाई का जरिया बता रहे हैं। जिसके बारे में आप ने कहीं नहीं पढ़ा होगा। बता दें कि कई लोगों को पुराने नोट कलेक्ट करने का शौक होता है। अगर आप भी उनमें से हैं तो आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। हालांकि शर्त ये हैं कि आप के पास में यहां पर बताया गया सिक्का होना चाहिए जिसे आप सेल कर पाएं।
दरअसल पुराने नोटों और सिक्कों की हमेशा ही डिमांड रहती है और कलेक्टर्स इन्हें ऊंचे दाम देकर खरीदने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे दुर्लभ नोटों और सिक्कों की ऑनलाइन नीलामी भी होती है।
ये भी पढ़ें-IIM के दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 1420 करोड़ की कंपनी, फूड इंडस्ट्री में मच गया हाहाकार
इस 1 रुपये का नोट की खासियत
आज हम जिस नोट की बात कर रहे हैं वह ब्रिटिश काल का करेंसी नोट है, जिस पर तत्कालीन गवर्नर जे. डब्ल्यू. के हस्ताक्षर हैं। 1935 में जारी यह नोट करीब 90 साल पुराना हो चुका है। इसकी ऐतिहासिक और दुर्लभता की वजह से इसकी कीमत 7 लाख रुपये तक आंकी गई है।
तो वही 1 रुपये का नोट लोगों के बीच खास महत्व रखता है। इसकी छपाई 1917 में शुरू हुई थी, जब नोट पर जॉर्ज पंचम की तस्वीर छपी थी। 1926 में इसकी छपाई बंद कर दी गई थी और फिर 1940 में इसे दोबारा जारी किया गया। बता दें कि 1 रुपये के नोट की खासियत यह है कि
बता दें कि उस पर भारतीय रिजर्व बैंक नहीं बल्कि भारत सरकार लिखा होता है, क्योंकि यह नोट आरबीआई की स्थापना (1935) से पहले ही जारी हुआ था। जिसके कारण आजादी से पहले के ऐसे नोट दुर्लभ माने जाते हैं। लोग हर हालत में अपने पास में यह नोट रखना चाहते है। इस नोट को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Coin Bazaar और Quikr पर बेच सकते हैं।
कैसे बेचें यह सिक्का?
- सबसे पहले Quikr.com पर रजिस्टर करें।
- लॉग-इन करने के बाद अपने सिक्के की लिस्टिंग करें।
- सिक्के की क्लियर तस्वीरें अपलोड करें।
- इच्छुक खरीदार आपसे सीधे संपर्क करेंगे।
- मोल भाव करके आप अपने अपने करेंसी से मोटी रकम पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-IIM के दो दोस्तों ने खड़ी कर दी 1420 करोड़ की कंपनी, फूड इंडस्ट्री में मच गया हाहाकार
RBI की सख्त चेतावनी
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट किया है कि वह पुराने नोट और सिक्कों की बिक्री/खरीद में शामिल नहीं है। जिससे कोई भी व्यक्ति/संस्था अगर RBI के नाम पर शुल्क, कमीशन या टैक्स मांगती है, तो यह धोखाधड़ी है। ध्यान रहें कि आप इन सिक्कों और नोट बेचते समय केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। वरना कोई बड़ी परेशानी हो सकती है।