8th Pay Commission Update: सैलरी, भत्ते और पेंशन में होंगे बड़े बदलाव, जानें पूरी डिटेल

8th Pay Commission Update. जब से केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को लागू करने का ऐलान किया है, तो करीब 1.15 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी इसकी घोषणा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। बता दें कि जनवरी 2025 में इसके गठन का आदेश जारी किया गया था। इससे सीधे उनके वेतन, भत्तों और पेंशन में बड़ा बदलाव आने वाला है।

हम यहां पर आप को ऐसी जानकारी दे रहे है, जिससे आप पता चल सकेगा कि आखिर सरकार कितना तक सैलरी में बढ़ौत्तरी करने वाली है। 7वां वेतन आयोग दिसंबर 2025 में समाप्त हो रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि नया आयोग इसके बाद लागू होगा।

ये भी पढ़ें-2025 Mahindra Bolero Facelift: कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस ओर पॉवर, नई कीमत लिस्ट के साथ

न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की उम्मीद

दरअसल आप को बता दें कि सरकारी कर्मचारी के वेतन पर नजर रखने वाले रिसर्च फर्म के अनुसार, 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन (Minimum Pay) को बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में यह ₹18,000 है, जिसे बढ़ाकर ₹34,500 से ₹41,000 के बीच करने का प्रस्ताव हो सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में उल्लेखनीय इजाफा देखने को मिलेगा, जिससे DA (महंगाई भत्ता), HRA (हाउस रेंट अलाउंस) और TA (ट्रैवल अलाउंस) भी बढ़ेंगे।

बंद हो सकते हैं ये भत्ते

कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि कुछ विशेष भत्तों में जैसे स्पेशल ड्यूटी अलाउंस और रीजनल अलाउंस को समाप्त किया जा सकता है। सरकार का उद्देश्य भत्तों की संख्या घटाकर वेतन प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सरल बनाना है। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

आयोग से होगी पेंशन और भत्तों की नई समीक्षा

सूत्रों के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग में पेंशन वितरण प्रणाली को और मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए एक स्वचालित समायोजन (Automatic Adjustment) तंत्र बनाया जा सकता है ताकि रिटायर कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिले। इसके साथ ही DA, HRA और TA को महंगाई दर के अनुरूप नियमित रूप से समीक्षा करने की व्यवस्था लागू हो सकती है।

काम के अनुसार मिलेगी बंपर सैलरी

खबरों में आई जानकारी के अनुसार, इस बार बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि 8वें वेतन आयोग में प्रदर्शन-आधारित वेतन (Performance Linked Pay) प्रणाली शुरू की जाए। जिससे जो कर्मचारी अधिक काम करेगें तो उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन या बोनस दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-7th Pay Commission: अब इन कर्मचारियों से होगी वसूली! तुरंत जानें ड्रेस अलाउंस पर सरकारी फरमान

सरकार के इस 8वें वेतन आयोग से न केवल लगभग 49 लाख केंद्रीय कर्मचारी, बल्कि 65 लाख पेंशनभोगी भी लाभान्वित होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे कर्मचारियों की क्रयशक्ति बढ़ेगी, उपभोग में वृद्धि होगी और अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक असर पड़ेगा।

Leave a Comment