सिर्फ एक नोट से 3 लाख की कमाई! जानिए क्यों खास है 786 Series Notes

786 Series Notes. आज के समय में ऐसा कौन नहीं हो, जो मोटी कमाई करना चाहता है। सैलरी या बिजनेस के अलावा कमाई करने की सोच रहे हैं, तो यह काम की खबर साबित हो सकती है। जी हां अगर आपके पास पुराने नोट हैं जिन पर 786 का नंबर लिखा है, तो यह आपके लिए कमाई का सुनहरा मौका बन सकता है। आज के समय में ऐसे नोटों की कीमत बाजार में लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है।

आप को बता दें कि लोग इन्हें सिर्फ एक कलेक्शन के तौर पर नहीं, बल्कि लक और धार्मिक महत्व से भी जोड़कर देखते हैं। इसीलिए ऐसे नोटों की डिमांड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से बढ़ रही है। आगे खबर में कैसे इस नोट को ऑनलाइन लिस्ट करके सेल कर सकते हैं, यहां बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Passport बन गया अब ई-पासपोर्ट, जानें कैसे करें आवेदन? यहां देखें पूरी प्रक्रिया

क्यों खास है 786 नंबर वाला नोट?

इतिहास गवाह है कि जब कोई नोट या सिक्का जारी किया जाता है, तो उसमें खास तस्वीर, चिन्ह, और अंक छापा जाता है। तो वही 786 अंक को इस्लाम धर्म में पवित्र और शुभ संख्या माना जाता है।  इस वजह से कई लोग 786 नंबर वाले नोटों को लक का प्रतीक मानते हैं और इन्हें संभालकर रखते हैं। इसी कारण इस सीरीज वाले नोटों की डिमांड और कीमत दोनों बढ़ जाती है।

786 सीरीज नोट की वैल्यू है ज्यादा

अगर आपके पास 786 नंबर वाला कोई भी नोट है, चाहे वह ₹1, ₹2, ₹5, ₹10, ₹20, ₹50, ₹100,का क्यों न हो तो वह बिक सकता है। ऐसे नोटों की कीमत उनकी कंडीशन, यूनिक सीरियल नंबर और साल पर निर्भर करती है। कई बार नोट खरीदने वाले नोटों के लिए ₹50,000 से ₹3 लाख तक की बोली लगा देते हैं।

कहां बेच सकते हैं 786 नंबर वाले नोट?

अगर आप इस नोट को बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी दुकान या बाजार जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे Ebay वेबसाइट पर ऑनलाइन बेच सकते हैं। यह एक इंटरनेशनल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां पुरानी और दुर्लभ चीजों की खरीद-बिक्री होती है।

ये भी पढ़ें-Kisan Credit Card: किसान ऐसे पाएं सिर्फ 4% ब्याज पर 5 लाख लोन, देखें प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर से www.ebay.com वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां “Register” ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को एक Seller (विक्रेता) के रूप में रजिस्टर करें।
  • अब अपने 786 नंबर वाले नोट की स्पष्ट तस्वीर (Clear Photo) लें।
  • उस फोटो के साथ नोट की पूरी जानकारी डालें, जैसे नोट की वैल्यू, साल, और कंडीशन।
  • अपना दाम तय करें और उसे प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर दें।
  • इसके बाद Ebay आपकी लिस्टिंग को उन लोगों तक पहुंचा देगा जो पुराने नोट और कॉइन खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं।
  • जब कोई खरीदार आपकी पोस्ट में रुचि दिखाएगा, तो आप उससे सीधे संपर्क कर सकते हैं और सेल फाइनल कर सकते हैं।

 

Leave a Comment