5 rupee note. आजकल सिर्फ सोना-चांदी ही नहीं, बल्कि पुराने सिक्के और नोट भी निवेश और कमाई का जरिया बन चुके हैं। खासकर 5 रुपये का पुराना नोट इन दिनों चर्चा में है, क्योंकि इसे लोग ऑनलाइन भारी मांग चल रही है। जिसके पास में सिर्फ 5 रुपए का नोट मिल जाता है, इसे बेचकर हजारों से लेकर लाखों रुपये तक कमा रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसा नोट पड़ा है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। खबर में ऐसे दुर्लभ नोट कैसे कमाई करें ये जान सकते हैं।
एक जमाना था जब कमाई करने के लिए दर-दर भटकते थे लेकिन अब ऐसा नही है। घर बैठे कमाई के जबरदस्त तरीके मिल रहे है। आप को यहां पर कमाई का जरिया बता रहे है।
ये भी पढ़ें- 2025 Mahindra Thar Facelift: नई डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स और नई तकनीकी, पूरी जानकारी
क्यों बढ़ रही है पुराने 5 रुपये के नोट की कीमत?
दरअसल, पुरानी करेंसी कलेक्शन का शौक रखने वाले लोग या कलेक्टर ऐसे नोट और सिक्कों को बहुत ऊंची कीमत पर खरीदते हैं। खासकर वे नोट जिन पर किसी खास गवर्नर के साइन हों, या जिनका सीरियल नंबर खास पैटर्न में हो (जैसे 111111, 786, 000001)। ऐसे नोटों की मांग ऑनलाइन मार्केट में काफी ज्यादा रहती है।
जिससे मार्केट में इन नोटों की सबसे ज्यादा डिमांड चल रही है, जिसमें विशेष सीरियल नंबर वाले नोट जैसे 123456 या 786 से खत्म होने वाले है। इसके साथ ही लोग रेयर डिजाइन वाले नोट जिनका प्रिंट अब बंद हो चुका है।
इसके अलावा ऐतिहासिक महत्व वाले नोट जो किसी खास दौर में जारी हुए थे। तब जारी किए गए थे जो खास तस्वीर छपी होती है। इन नोटों की कलेक्टरों के बीच भारी डिमांड रहती है।
कहां बेच सकते हैं 5 रुपये का नोट?
अगर आप भी अपने पुराने नोट बेचना चाहते हैं, तो इसके लिए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। OLX, Quikr, eBay और Amazon जैसी जैसी क्लासीफाइड साइट्स पर जाकर सेल करने के मौका मिलता है। इस वेबसाइट्स और सोशल मीडिया ग्रुप्स में आपको देश-विदेश के खरीदार मिल सकते हैं, जो नोट की दुर्लभता के हिसाब से कीमत ऑफर करते हैं।
ये भी पढ़ें-रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है Triumph की नई रेट्रो स्टाइल बाइक, देखें पूरी डिटेल
बेचने से पहले ध्यान रखें यह बातें
- फेक या डुप्लीकेट नोट पर कोई खरीदार पैसा नहीं देगा।
- जितना साफ और बिना फटे-पुराने नोट होगा, उतनी ही ज्यादा कीमत मिलेगी।
- भरोसेमंद वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें।
- पेमेंट और डिलीवरी के लिए पहले से स्पष्ट रुपए से बता दें, तभी डील करें।