Traffic Rules: देश में गाड़ी चालक गलतियों से बाज नहीं आ रहे है, जिससे सरकार यातायात नियमों को कढ़ा बना रही है। तो वही यूपी में यहां पर 40 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने जा रहे है, जिससे कहीं आप तो नहीं कर ये गलती कर रहे है। तो सावधान हो जाएं।यूपी के मेरठ शहर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने का मन बना लिया है।
खबरों में बताया जा रहा है कि शहर में लगातार बढ़ते चालानों के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने से बचते हैं। पुलिस का कहना है कि जब तक लोग हेलमेट को आदत में शामिल नहीं करेंगे, तब तक चालान और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें-अब खरीदें Samsung Galaxy Z Flip7 5G सिर्फ ₹1.21 लाख में, ऑफर सीमित समय के लिए
हर महीने बढ़ रहे हैं चालान
मेरठ में ट्रैफिक पुलिस और आईसीसीसी कंट्रोल सेंटर द्वारा पिछले दो महीनों में करीब चार हजार चालान काटे गए हैं। इनमें हेलमेट न पहनने, ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग और बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने जैसे उल्लंघन शामिल हैं। खास बात यह है कि हर महीने चालानों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे।
40 हजार चालकों पर गिरी गाज
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे चालकों की सूची तैयार की है, जिनका पांच से अधिक बार चालान हो चुका है। इनका विवरण आरटीओ को भेज दिया गया है। अब इन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यानी 40 हजार वाहन चालकों को जल्द ही बड़ा झटका लग सकता है।
एसपी ट्रैफिक ने कही ये बात
मेरठ के एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग लापरवाही करते हैं और बार-बार नियम तोड़ते हैं। ऐसे चालकों की लिस्ट बनाकर आरटीओ को भेज दी गई है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
ये भी पढ़ें-IND vs WI: केएल राहुल ने अहमदाबाद टेस्ट में रचा इतिहास, कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की
तो वही एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने कहा कि लगभग 40 हजार चालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। उनसे लाइसेंस का विवरण मांगा गया है। इसके बाद नियमों के अनुसार उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।