केंद्रीय कर्मचारियों की आ गई मौज! 3% बढ़ा DA और 3 महीने का एरियर पर मिली बड़ी सौगात

DA. केंद्र सरकार एक के बाद में एक फैसले किए जा रही है, जिससे सरकार के फैसले में लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। यह फैसला करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 59 लाख पेंशनधारकों के लिए राहत लेकर आया है।

आप को बता दें कि देश में काफी से कर्मचारियों और पेंशनधारकों के संगठन इसकी मांग कर रहे थे,जिससे अब सरकार ने बड़ा फैसले करते हुए 3% बढ़ा DA और 3 महीने का एरियर दे दिया है।

ये भी पढ़ें-NPS निवेशकों की होगी अब मोटी कमाई, PFRDA और आसान किए ये जरुरी नियम, जानें

जानिए कितना तक बढ़ा DA?

अभी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% था। इसमें 3% का इजाफा होने के बाद यह अब 58% हो जाएगा। सरकार ने भले ही इस बढ़ोतरी का ऐलान अक्टूबर में किया है, लेकिन इसे जुलाई 2025 से ही लागू माना जाएगा।

3 महीने का मिलेगा एरियर

DA वृद्धि का असर सिर्फ आने वाले महीनों पर ही नहीं पड़ेगा, बल्कि कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा। इसका मतलब है कि अक्टूबर की सैलरी में कर्मचारियों को बढ़े हुए DA के साथ-साथ तीन महीने का एरियर भी शामिल होगा। यही नियम पेंशनधारकों के लिए भी लागू होगा, जिन्हें महंगाई राहत (DR) के तौर पर इसका फायदा मिलेगा।

सैलरी में कितना बढ़ेगा फायदा?

मान लीजिए किसी कर्मचारी का बेसिक वेतन ₹50,000 है। 3% DA बढ़ने से हर महीने की सैलरी में ₹1,500 का इजाफा होगा। जिससे अक्टूबर से हर महीने सैलरी में ₹1,500 रुपये ज्यादा मिलेंगे। तो वही अक्टूबर की सैलरी में जुलाई, अगस्त और सितंबर के एरियर (₹4,500) भी जुड़ जाएंगे।

यानी अक्टूबर में कुल ₹6,000 की अतिरिक्त राशि कर्मचारियों के खाते में आएगी। इसी तरह, जिनका बेसिक ज्यादा है, उन्हें और अधिक फायदा मिलेगा। पेंशनधारकों को भी पेंशन में इसी अनुपात से बढ़ोतरी दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें-PPF vs EPF में मत हो कंफ्यूज, 15 साल निवेश पर बनेगा मोटा रिटर्न, जानिए

साल दो बार रिव्यू होता है डीए

महंगाई भत्ते की समीक्षा सरकार हर साल दो बार, जनवरी और जुलाई में करती है। इसका फैसला महंगाई दर (CPI-IW इंडेक्स) के आंकड़ों के आधार पर लिया जाता है। इस बार बढ़ोतरी को लेकर बाजार में कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार 2% ही इजाफा करेगी, लेकिन कैबिनेट ने 3% बढ़ोतरी कर कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत दी है। तो वही खबरों में बताया जा रहा है कि सरकार ने 8वें वेतन आयोग पर गठन की मंजरी दे दी है।

Leave a Comment