TVS New Apache RTR 160 2V: हाईटेक फीचर्स ओर दमदार पॉवर से भरपूर, नई सस्ती कीमत पर

TVS New Apache RTR 160 2V: टीवीएस अपाचे भारतीय बाजार में जाने-मनी बाइक निर्माता कंपनी के तौर पर जाने जाती है। टीवीएस की बाइक खास तौर पर रेसिंग बाइक के लिए भी पॉपुलर है। अगर आप सस्ती कीमत पर एक बेहतरीन और तगड़ा रेसिंग बाइक की सोच रहे हैं तो फिर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है।

कंपनी ने कुछ समय पहले ही इसके नए अपडेटेड संस्करण को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, जिसमें की आपको अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ और भी कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। आगे टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2V के बारे में सारी जानकारी दी गई है। 

TVS New Apache RTR 160 2V कीमत 

नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 2v की कीमत भारतीय बाजार में 1.08 लाख रुपए से शुरू होकर 1.26 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। अपाचे आरटीआर को भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट और सात रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। बाइक का कुल वजन 138 किलोग्राम है और इसमें आपको 12 लीटर की एक बेहतरीन फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। नई GST के बाद इसकी कीमत में भी कमी आई है, जिस कारण से यह आपके बजट के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता हैं। 

2025 TVS Apache RTR 160 New Update 

नई अपडेट का तौर पर इसे अब फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, रीयल टाइम माइलेज की जानकारी, एसएमएस अलर्ट, कॉल अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। इसके साथ ही नई अपडेट में इसे अब GTT (ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी) के साथ संचालित किया गया है, जो कि आपको अधिक ट्रैफिक वाले रास्ते में आसानी से गुजरने में मदद करेगा। इसके साथ ही इसके सीट हाइट 790mm कर दी गई है, जो कि अब छोटे राइडरों के लिए भी एक अच्छा विकल्प है। 

Hyundai New Creta Facelift: कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस ओर प्रीमियम सुविधाएं से भरपूर

इंजन 

अपाचे आरटीआर 160 को संचालित करने के लिए 159.7 सीसी bs6 इंजन का प्रयोग किया जाता है जो कि आप भारत सरकार की नई obd2 के तहत संचालित है। यह इंजन 8750 आरपीएम पर 15.82 Bhp और 7000 आरपीएम पर 13.85 nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक कट ऑफ स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटे का है और इसमें आपको कंपनी के द्वारा 61 Kmpl का दावा किया गया माइलेज मिलता है। बाइक में आपको तीन ड्राइविंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रैन मिलता है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। ‌

Tata की सस्ती Lamborghini Curvv, बस एक चार्ज में 585 km की धाकड़ रेंज, हाईटेक फीचर्स से भरपूर 

Leave a Comment