Suzuki Access 125 v/s Honda Activa 125: भारत में 125cc स्कूटर सेगमेंट हमेशा से ही काफी पॉपुलर रहा है और इसमें Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हैं। फैमिली राइडर्स के बीच इन दोनों की पकड़ इतनी मजबूत है कि इन्हें सीधी टक्कर देने वाला कोई और स्कूटर आसानी से मार्केट में टिक नहीं पाता। वहीं Suzuki के Access 125 में अपडेट होकर 4.2-इंच TFT डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स मिले, जिससे यह सीधा मुकाबला Honda Activa 125 के टॉप वेरिएंट से करता है। आइए जानते हैं दोनों स्कूटर्स में क्या खास है और आपके लिए कौन बेहतर साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Best Smartphones Under 50k: DSLR कैमरा, 5,000mAh बैटरी और AI-आधारित फीचर्स वाले टॉप ऑप्शन!
Suzuki Access 125 v/s Honda Activa 125 का इंजन और परफॉर्मेंस
दोनों स्कूटर्स में लगभग समान इंजन क्षमता मिलती है। Suzuki Access 125 का इंजन 124cc है, जबकि Honda Activa 125 का इंजन 123.92cc है। दोनों ही 8.4PS की पावर जेनरेट करते हैं, लेकिन टॉर्क के मामले में एक्टिवा थोड़ा आगे है और 10.4Nm का टॉर्क देता है, जबकि Access 125 का टॉर्क 10.2Nm है। Suzuki दावा करती है कि Access 125 का माइलेज 45 से 64 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल सकता है। वहीं Honda Activa 125 का माइलेज 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। स्मूद इंजन और रिलायबिलिटी के मामले में दोनों ही बेहतरीन हैं।
Suzuki Access 125 v/s Honda Activa 125 का सस्पेंशन और ब्रेकिंग
दोनों स्कूटर्स स्टील ट्यूब फ्रेम पर बने हैं और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क तथा मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि Activa 125 में रियर मोनोशॉक प्रीलोड एडजस्टेबल है। ब्रेकिंग सेटअप में दोनों ही फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ मिलते हैं। साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया गया है।
Suzuki Access 125 v/s Honda Activa 125 का डायमेंशन और स्टोरेज
Suzuki Access 125 और Honda Activa 125 का व्हीलबेस 1260mm है। दोनों में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, लेकिन सीट साइज और स्टोरेज कैपेसिटी में Access 125 आगे है। Access 125 की सीट लंबाई 856mm है और इसमें 24.4 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। वहीं Activa 125 की सीट लंबाई 712mm और अंडरसीट स्टोरेज 18 लीटर है। वजन में दोनों लगभग बराबर हैं, Access 125 का कर्ब वेट 105kg और Activa 125 का 106kg है।
Suzuki Access 125 v/s Honda Activa 125 का फीचर्स और टेक्नोलॉजी
फीचर्स के मामले में दोनों स्कूटर्स काफी एडवांस हो चुके हैं। दोनों में 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, SMS/कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। Access 125 और Activa 125 दोनों में USB चार्जिंग पोर्ट और इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम मौजूद है। फर्क यह है कि Activa 125 में स्मार्ट की का फीचर दिया गया है जिससे बिना चाबी के लॉक/अनलॉक किया जा सकता है।ॉ
इसे भी पढ़ें- तैयार रहिए! मार्केट में आने वाली हैं तीन धाकड़ हाइब्रिड SUV, जानें पूरी डिटेल
Suzuki Access 125 v/s Honda Activa 125 की कीमत
2025 Suzuki Access 125 का Ride Connect TFT वेरिएंट 1,01,900 रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। वहीं Honda Activa 125 का स्मार्ट वेरिएंट 99,674 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है। यानी कीमत के लिहाज से Activa 125 करीब 2,226 रुपये सस्ती है।