2025 Skoda Octavia RS: स्कोडा मोटर की तरफ से भारतीय बाजार में नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टिवा RS को लांच कर दिया गया है। नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टिवा RS एक हाई परफार्मेंस लग्जरी सेडान भारतीय बाजार के अंदर है। नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टिवा RS को केवल 100 यूनिट के अंदर ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीक के डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा इस हाई परफार्मेंस सिडान की डिलीवरी भारतीय बाजार में 6 नवंबर 2025 से की जाने वाली है। आगे स्कोडा ऑक्टिवा RS 2025 के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
प्रीमियम डिजाइन के साथ
नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टिवा RS को हाई परफॉर्मेंस डिजाइन लैंग्वेज और काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें सामने की तरफ नया सिग्नेचर ग्लास ब्लैक बटरफ्लाई लुक के साथ RS की बैचिंग के साथ ड्यूल पोर्ट मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट दिया गया है। इसके अलावा बीच में V आकर की एलइडी डीआरएल दी गई है, जो की काफी ज्यादा एग्रेसिव लुक के साथ आता है। इसके अलावा साइड प्रोफाइल में इसे बेहतरीन 19 इंच एयरोडायनेमिक एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है जिसमें की आपको रेड रंग विकल्प के साथ ब्रेक अर्स मिलते हैं।
वहीं पीछे की बात करो तो इसमें नया एलइडी तैल लाइट के साथ ग्लास ब्लैक स्पॉयलर और काफी ज्यादा एग्रेसिव लुक दिया गया है।
प्रीमियम केबिन और लग्जरी सुविधाएं
अंदर की तरफ के दिन में आपको रेगुलर ऑक्टिवा की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियमलुक और कई स्थानों पर लेदर सीट फिनिश देखने को मिलता है। अंदर की तरफ केबिन को पूर्ण ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया है, जिसके अंदर आपको कई स्थानों पर रेड धागे का प्रयोग मिलता है।
वही फीचर्स में से 13 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 3 जॉन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, सामने की तरफ पावर एडजेस्टेबल के साथ हीटिंग और मेमोरी सीट फंक्शन के साथ मसाज फंक्शन भी मिलता है।
इसके अलावा भी केबिन में आपको 15W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ कूलिंग पड़ और जेस्टर कंट्रोल पावर टैलगेट दिया गया है।
2025 Revolt RV Blazex Electric हुई भारत में लॉन्च, कम कीमत में तगड़ी रेंज के साथ फीचर्स लोडेड
सुरक्षा सुविधा
नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टेविया RS को 10 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक पार्क एसिस्ट और हाईटेक लेवल के साथ एड्रेस तकनीकी दिया गया है।
दमदार इंजन परफॉर्मेंस
बोनट के नीचे नई जनरेशन स्कोडा ऑक्टिवा RS को 2.00 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 265 Bhp और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन निकाल पर 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। यह इंजन विकल्प केवल 6.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड और 250 Kmph का टॉप स्पीड के साथ आता है।
2025 Ducati DesertX Discovery भारत में हुई लॉन्च, कमाल की पॉवर के साथ धमाकेदार फीचर्स से भरपूर
2025 Skoda Octavia RS नई कीमत के साथ
स्कोडा ऑक्टेविया RS की कीमत भारतीय बाजार में 49.99 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू की गई है और इसे केवल 100 यूनिट के अंदर ही लॉन्च किया गया है।