2025 Revolt RV Blazex Electric Bike: रिवॉल्ट ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन रिवॉल्ट RV Blazex को लॉन्च कर दी है। रिवॉल्ट की तरफ से नई लांच की गई बाइक इसके पुरानी बाइक की तुलना में काफी ज्यादा किफायती होने के साथ-साथ ज्यादा पावरफुल और बजट फ्रेंडली होने वाला है। अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो फिर रिवॉल्ट की तरफ से पेश की गई रिवॉल्ट आरवी Blazex आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। आगे RV Blazex के बारे में सारी जानकारियां दी गई है।
2025 Revolt RV Blazex Electric सस्ती कीमत के साथ
रिवॉल्ट RV Blazex एक की कीमत भारतीय बाजार में 1.24 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा अभी इसकी डिलीवरी मार्च 2025 की शुरुआत के साथ होने वाली है।
2025 Ducati DesertX Discovery भारत में हुई लॉन्च, कमाल की पॉवर के साथ धमाकेदार फीचर्स से भरपूर
बैटरी विकल्प और रेंज
रिवॉल्ट RV Blazex एक को रिवॉल्ट RV1 से अलग बनाने के लिए इसमें 4 किलोवाट का मोटर दिया गया है, जो कि इसके पुराने RV की तुलना में काफी ज्यादा बेहतरीन बनाता है। इसके टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं इसमें आपको 3.24 किलोवाट लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है, जो की 150 कि की रेंज का दावा करती है।
बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए 0 से 80% तक 3 घंटे का समय लेती है। इसके साथ ही कंपनी ने सब फास्ट चार्जिंग भी दिया है जिसके सहायता से आप इस मंत्र 1 घंटे में 80% तक चार्ज कर सकते हैं।
प्रीमियम फीचर्स के साथ
रिवॉल्ट RV Blazex को सामने की तरफ टेलीस्कोप फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा भी बाइक में आगे पीछे दोनों तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ आगे की तरफ डिस्क ब्रेक मिलने वाला है। बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसे (CBS) कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है।
2025 Tata Punch Flex Fuel के साथ होगी लॉन्च, कमाल की माइलेज अब सस्ती कीमत पर
वही फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 इंच एलसीडी कंट्रोल के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और जिओ फेंसिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा अभी अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें स्टैंडर्ड तौर पर जीपीएस नेविगेशन सिस्टम और ओटीए अपडेट दिया गया है, जिसके सहायता से आप अपने बाइक को हमेशा अपडेटेड रख सकते हैं।