2025 Ola S1 Air की धमाकेदार फीचर्स ओर लुक ने किया कमाल, 151 km की तगड़ी रेंज के साथ

2025 Ola S1 Air: अगर आप भी भारतीय बाजार में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं जो कि आपका बजट में फिट होने का साथ-साथ बेहतरीन लुक, एडवांस्ड फीचर्स और तगड़ी रेंज के साथ आए तो फिर ओला मोटर की तरफ से आने वाली ओला s1 एयर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। ओला s1 एयर ओला मोटर की तरफ से आने वाली एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक बाइक है जिस्म की आपको बेहतरीन पावर और फीचर्स दिया गया है। इसके अलावा भी ओला मोटर पर कंपनी की तरफ से हर समय कुछ ना कुछ ऑफर्स मिलता है। आगे ओला s1 एयर के बारे में सारी जानकारियां दी गई है। 

2025 Ola S1 Air नई कीमत लिस्ट के साथ

 

ओला s1 एयर की कीमत भारतीय बाजार में 1.25 लाख रुपये एक शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और 6 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया गया है। रंग विकल्प में इसे पोर्सलिन व्हाइट, नियो मिंट, कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर शामिल हैं। 

लंबी रेंज और फास्ट चार्जिंग के साथ 

ओला s1 एयर मैं आपको तीन बैटरी विकल्प ऑफर किया जाता है। और तीनों बैटरी विकल्प के लिए आपको अलग-अलग पैसे देने होंगे। पहले 2 किलोवाट बैट्री पैक जिसकी कीमत 84,999 रुपए है, दूसरा 3 किलोवाट बैट्री पैक, जिसकी कीमत 99,999 रुपए रखी गई है। और अंतिम 4 किलोवाट बैट्री पैक जैसे कीमत 1.09 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है।

पहले बैट्री पैक लगभग 85 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। दूसरी बैटरी पैक 125 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है और अंतिम बैट्री पैक 165 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। ओला s1 एयर का टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे का है। 

New Maruti Dzire Facelift के माइलेज की जानकारी आई सामने, देती है इतनी कमाल का माइलेज

प्रीमियम फीचर्स ओर सुविधाएं 

सुविधाओं में ओला s1 एयर को TFT स्क्रीन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिया गया है, जिसकी सहायता से आप बाइक के स्क्रीन पर ही एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसे जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य फीचर्स के तौर पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, ओटीए अपडेट्स, म्यूजिक प्लेबैक, रिमोट बूट लॉक और अनलॉक फीचर, नेवीगेशन सिस्टम के साथ मेंटेनेंस अलर्ट शामिल है। इसके अलावा भी बाइक में आपको कुछ राइटिंग नोट्स भी ऑफर किए जाते हैं। 

Bajaj Chetak सस्ती कीमत पर दे रही कमाल का फीचर्स ओर पॉवर, 153km की रेंज के साथ 

आरामदायक सस्पेंशन सैटअप 

बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोप और पीछे की तरफ ड्यूल रियर शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। ओला s1 एयर का कुल वजन 94 किलोग्राम का है, और इसमें आपको 34 लीटर का पीछे की तरफ बूट स्पेस भी देखने को मिलता है। 

Leave a Comment